Michael Cole Reveals Contract Status: WWE इतिहास के सबसे अच्छे कमेंटेटर्स की जब भी बात आएगी, तो इसमें माइकल कोल (Michael Cole) का नाम जरूर होगा। माइकल 27 साल से WWE के लिए काम कर रहे हैं और इस कमेंट्री रोल में वो सफल हुए हैं। कई लोग उन्हें 'वॉइस ऑफ WWE' भी बुलाते हैं। अब माइकल कोल ने अपने कॉन्ट्रैक्ट और कमेंटेटर के तौर पर भविष्य को लेकर बात की।
WFAN से कुछ समय पहले बात करते हुए माइकल कोल ने बड़ा खुलासा किया। कोल ने बताया कि अभी उनका रिटायरमेंट लेने या कमेंट्री रोल से पीछे हटने का कोई इरादा नहीं है। माइकल को लगता है कि उनमें काफी चीजें अभी बाकी हैं। माइकल ने कहा कि उन्होंने WWE के साथ एक लॉन्ग टर्म डील साइन की हुई है और वो Netflix पर Raw के शिफ्ट होने के बाद उस ब्रांड के लिए कमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे। बता दें कि अभी कोल SmackDown की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।
WWE SmackDown के एपिसोड में उपलब्ध नहीं थे माइकल कोल
माइकल कोल को कुछ समय पहले ही SmackDown ब्रांड का कमेंटेटर बनाया गया था। इसके पहले वो Raw के लिए भी काम कर चुके हैं। हालांकि, अभी Raw की अनाउंसर्स टीम में वेड बैरेट और जो टेसिटोर हैं। SmackDown में कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल की जोड़ी अमूमन देखने को मिलती है। हालांकि, ब्लू ब्रांड के आखिरी शो में दिग्गज मौजूद नहीं थे। शो की शुरुआत होते ही कोरी ग्रेव्स और वेड बैरेट नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने बताया कि माइकल कोल उपलब्ध नहीं हैं और इसी वजह से बैरेट उनकी जगह नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि कोल इस समय 10 दिन के ब्रेक पर हैं और जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है। अच्छी बात यह है कि माइकल ने ज्यादा लंबा ब्रेक नहीं लिया है क्योंकि उनके बिना ज्यादा समय तक फैंस को प्रोग्रामिंग में मजा नहीं आएगा। अब तो माइकल कोल ने अपने भविष्य के बारे में भी बता दिया है। अच्छी बात यह है कि कुछ और सालों तक यह दिग्गज कमेंटेटर अपनी आवाज द्वारा फैंस का भरपूर तरीके से मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे।