3 विमेंस सुपरस्टार्स जिन्हें WWE दिग्गज CM Punk ने AJ Lee से शादी करने से पहले डेट किया था

WWE, Aj Lee, CM Punk, Beth Phoenix, Kelly Kelly, Mickie James,
WWE दिग्गज सीएम पंक और एजे ली की शादी को 10 साल से ज्यादा समय हो चुका है (Photo: WWE.com)

Women's Superstars CM Punk Dated: सीएम पंक (CM Punk) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। पंक मौजूदा समय में Raw के Netflix प्रीमियर पर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी कर रहे हैं। अगर सीएम के निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो वो एजे ली के साथ शादीशुदा हैं। ये दोनों 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। बेस्ट इन द वर्ल्ड, एजे के साथ शादी करने से पहले भी WWE में कई विमेंस रेसलर्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 विमेंस सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें सीएम पंक ने एजे ली से शादी करने से पहले डेट किया था।

Ad

3- WWE में सीएम पंक-कैली कैली के रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया गया था

Ad

सीएम पंक और कैली कैली एक वक्त रिलेशनशिप में हुआ करते थे। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पंक और कैली ECW (2006-2008) में अपने करियर के दौरान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके अलावा एक स्टोरीलाइन देखने को मिली थी जिसमें कैली ने सीएम को पसंद करना शुरू कर दिया था।

यह चीज कैली कैली के ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड माइक नॉक्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। कैली कैली के मेन रोस्टर में जाने के बाद उनके सीएम पंक के साथ रिलेशनशिप का अंत हो गया था। हालांकि, कैली-सीएम के रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया गया था। पंक और कैली कई मौकों पर साथ जरूर नज़र आए थे। यही नहीं, सीएम पंक के अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के रियल-लाइफ हसबैंड शैल्डन सॉरे से अच्छे रिश्ते हैं।

2- WWE दिग्गज सीएम पंक और बेथ फीनिक्स कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहे थे

Ad

बेथ फीनिक्स को WWE इतिहास के टॉप फीमेल रेसलर्स में से एक माना जाता है। बेथ मौजूदा समय में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के साथ शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। फीनिक्स, आर रेटेड सुपरस्टार से शादी करने से पहले सीएम पंक के साथ रिलेशनशिप में थीं।

इस रिलेशनशिप की शुरूआत 2011 के आखिरी महीनों में हुई थी। साल 2011 खत्म होने से पहले ही सीएम पंक-बेथ फीनिक्स अलग हो गए थे। पंक ने Holdberg's Morning Circus रेडियो शो के दौरान इशारे से बताया था कि वो फीनिक्स को डेट करके खुश नहीं थे।

1- पूर्व WWE सुपरस्टार मिकी जेम्स को भी डेट कर चुके हैं सीएम पंक?

Ad

सीएम पंक को मिकी जेम्स को डेट किए हुए दो दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो साल 2003 में TNA रन के दौरान ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, मिकी और पंक में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया था।

जेम्स 2003 में ही WWE का हिस्सा बन गई थीं। वहीं, सीएम पंक ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को 2005 में जॉइन किया था। बता दें, मिकी जेम्स मौजूदा समय में SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस के साथ शादीशुदा हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications