एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में द मिज (The Miz) नए WWE चैंपियन बने थे और यह उनके आलोचकों को उनका करारा जवाब था। कुछ फैंस मिज को WWE चैंपियन बनाने के WWE के निर्णय से नाखुश हैं। मिज ने लोगों के हेट का जवाब WWE शॉप में अपनी नई टीशर्ट लॉन्च करके दिया है।यह भी पढ़ें: 31 साल के फेमस सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया दो बार के हॉल ऑफ फेमर से लड़ना चाहते हैं ड्रीम मैचमिज ने अपने आलोचकों को ट्विटर पर अपनी नई टीशर्ट का प्रमोशन करते हुए साफ मैसेज दिया है। मिज के ऐतिहासिक WWE चैंपियनशिप जीत की याद में WWE ने एक टीशर्ट लॉन्च की है। इस टीशर्ट में मिज की एक फोटो लगी है जिसमें उन्होंने WWE चैंपियनशिप को अपने सिर पर उठा रखा है और उसमें बड़े अक्षरों में लिखा है "Hated Daily And Loving It"Haters this ones for you. 😎 https://t.co/oeS5TlvD2h— The Miz (@mikethemiz) February 28, 2021यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज जो बिग शो की तरह AEW में जा सकते हैंजल्द जा सकती है मिज की WWE चैंपियनशिप टाइटलमिज को WWE चैंपियन बने हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और ऐसा लग रहा है कि टाइटल उनके हाथ से जाने वाला है। आने वाली Raw के एपिसोड पर मिज अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे और उनके जीतने की उम्मीद बेहद कम दिख रही है। इसका कारण यह है कि वह अपना टाइटल बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालिया समय में लैश्ले के दबदबे को देखने के बाद हर किसी को भरोसा है कि इस मैच को लैश्ले ही जीतेंगे।NEXT MONDAY on #WWERaw @fightbobby vs. @mikethemiz #WWEChampionship pic.twitter.com/sqHQACZ1H0— WWE (@WWE) February 23, 2021यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें पार्ट-टाइम रेसलर्स से दिक्कत थीलैश्ले ने टॉप तक पहुंचने के बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और कई अन्य WWE सुपरस्टार्स को चित किया है। इसी कारण मिज के पास इस मैच में टॉप पर आने की उम्मीद बेहद कम है। Wrestlemania 37 से पहले लैश्ले को चैंपियनशिप मिलने की उम्मीद लगातार बढ़ती ही जा रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।