पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको(Chris Jericho) जब से AEW में गए है वो हमेशा चर्चा में रहे हैं। चैंपियन के तौर पर उन्होंने WWE में भी शानदार काम किया था और AEW में भी धमाल मचा रहे हैं। AEW में ये हफ्ते क्रिस जैरिको के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा। दरअसल इनर सर्कल और द पिनेकल का मैच मेन इवेंट में हुआ था और इसका अंत बहुत ही खतरनाक हुआ। AEW सुपरस्टार ने 15 फुट ऊपर से उन्हें नीचे फेंक दिया और इस वजह से जैरिको को चोट भी लग गई थी। ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर की जीत का कारण सामने आया, दिग्गज ने 1363 मैच लड़कर रचा इतिहास, रोमन रेंस के दुश्मन ने WWE को कहा 'अलविदा'?पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको की हालत हुई खराबAEW का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। खासतौर पर मेन इवेंट में काफी लंबा मैच हुआ और पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच का अंत जैसे हुआ वैसा किसी ने सोचा नहीं होगा।ये भी पढ़ें:-WWE में 1363 मैच लड़कर 38 साल के सुपरस्टार ने रचा नया इतिहास, सीना और रोमन रेंस भी नहीं कर पाए ये कारनामामेन इवेंट में इनर सर्कल और द पिनेकल के बीच एक जबरदस्त ब्लड एंड गट्स मैच देखने को मिला था। मैच के अंत में MJF और क्रिस जैरिको स्टील केज के टॉप पर मौजूद थे। इस दौरान MJF ने जैरिको को टॉप पर से नीचे फेंकने की धमकी दे दी थी। ये बात सुनकर इनर सर्कल ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया था और द पिनेकल को जीत मिल गई थी। MJF ने जीत मिलने के बावजूद भी क्रिस जैरिको को नीचे फेंक दिया था। मैच के दौरान MJF और क्रिस जैरिको को बहुत चोट भी लगी थी, दोनों के सिर से बुरी तरह खून निकल रहा था। ये भी पढ़ें:-47 साल के दिग्गज ने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन से लगाई गुहार- कहा- मेरी बेटी WWE में आने के लिए पूरी तरह तैयारOFF THE TOP OF THE CAGE! #BLOODandGUTS pic.twitter.com/bV3h5M9N2I— All Elite Wrestling (@AEW) May 6, 2021वैसे देखा जाए तो ये मैच काफी शानदार रहा था और इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने फैंस को काफी अच्छा मैच दिया। क्रिस जैरिको की हालत अंत में जरूर खराब हो गई थी। जैरिको की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर रिंग से बाहर ले जाया गया। जैरिको की हालत पर अभी तक AEW से कोई बयान नहीं आया है। .@IAmJericho & @The_MJF are headed up 🔝Watch #BLOODandGUTS #AEWDynamite Now on TNT! pic.twitter.com/fReEs0JKsp— All Elite Wrestling (@AEW) May 6, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।