WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) का मुकाबला वाइकिंग रेडर्स के साथ हुआ। WWE रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप मैच फैंस को इनके बीच देखने को मिला। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने अपनी चैंपियनशिप को शानदार मुकाबले में डिफेंड कर लिया। वाइकिंग रेडर्स ने इस बार अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स और ओमोस को मिली बड़ी जीत
WWE Raw टैग टीम चैंपिनशिप का ये मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। 184 किलो के ओमोस ने भी इस बार काफी प्रभावित फैंस को किया। एजे स्टाइल्स जरूर ढीले नजर आए। कई बार ऐसा लगा कि वाइकिंग रेडर्स चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओमोस ने हर बार वाइकिंग रेडर्स को रोक दिया।
मैच का अंत भी काफी चौंकाने वाला रहा। ओमोस ने एरिक को डबल हैंड चोकस्लैम दिया और फिर पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। वैसे फैंस को लग रहा था कि वाइकिंग रेडर्स नए चैंपियंस बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एजे स्टाइल्स और ओमोस की बादशाहत अभी भी जारी रहेगी।
वाइकिंग रेडर्स ने कुछ समय से एजे स्टाइल्स और ओमोस को काफी परेशान किया था। वाइकिंग रेडर्स के पास भी चैंपियनशिप जीतने का ये अच्छा मौका था लेकिन वो नाकामयाब रहे। अब देखना होगा कि एजे स्टाइल्स और ओमोस को आगे कौन चुनौती देगा। शायद वाइकिंग रेडर्स फिर से टाइटल पिक्चर में आ सकते हैं। ओमोस ने इस बार जरूर फैंस को खुश कर दिया। ओमोस की रेसलिंग स्किल में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
इस हफ्ते Raw में अब एजे स्टाइल्स और ओमोस नई एनर्जी के साथ एंट्री करेंगे। वाइकिंग रेडर्स के बाद इन दोनों को कौन चुनौती देगा ये देखने वाली बात होगी। रैंडी ऑर्टन अगर वापसी करेंगे तो फिर रिडल का बहुत फायदा होगा। रिडल और रैंडी ऑर्टन दोनों सुपरस्टार्स को चुनौती दे सकते हैं। रिपोर्ट में भी ये कहा गया था कि रिडल और रैंडी ऑर्टन को Raw टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जाएगा। अगर ऐसा होगा तो ये फैंस के लिए अच्छी बात होगी। रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स काफी अनुभवी सुपरस्टार हैं और ये अच्छा मैच फैंस को दे सकते हैं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!