Money in the Bank में ब्रॉक लैसनर की वापसी से फैंस हुए बहुत ज्यादा गुस्सा, निकाली ट्विटर पर भड़ास

Ankit
Enter caption

मनी इन द बैंक पीपीवी खत्म हो गया है और इसमें कई सारे ट्विस्ट के साथ फैंस को ब्रॉक लैसनर की वापसी देखने को मिली। कुछ बड़े कारनामे भी हुए लेकिन लैसनर की वापसी से फैंस खुश नहीं हुए और उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली।

(मैं विंस मैकमैहन की इन चीजों से थक गया हूं। ब्रॉक लैसनर WWE में डिजर्व नहीं करते हैं। मैंने अब WWE नेटवर्क का अपना सबक्रिप्शन रद्द कर दिया है और अब मैं इसको नहीं देखने वाला। )

(मेरे सबसे अच्छे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की कितनी घटिया रात थी। जो सबसे अच्छा शो रहता था उसका अंत इतना बेकार। )

(इतने बेकार पीपीवी के बाद मेरा हिसाब WWE के साथ खत्म। रैसलिंग इतिहास में सबसे खराब बुकिंग थी। )

(मनी इन द बैंक में काफी सारी गलतियां देखने को मिली। )

(मेरा और WWE का रिश्ता अब खत्म ही समझो)

(मनी इन द बैंक अच्छा शो था, लेकिन ब्रॉक लैसनर नहीं जीतते तो ज्यादा बेहतर होता। स्टाइल्स और रॉलिंस का मैच अच्छा और विमेंस टाइटल भी जबरदस्त था। )

(मनी इन द बैंक देखकर मेरा WWE के साथ काम खत्म हो गया है। आप लोग ब्रॉक को वापस ले आए। )

(विंस मैकमैहन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका दिमाग खराब हो गया है। ब्रॉक को ब्रीफकेस देना क्या ये सही है। अगर ब्रॉक को अब टाइटल दिया तो WWE को देखना छोड़ दूंगा।)

(सबसे बेकार अंत, धन्यावाद WWE एक अच्छे मैच को बेकार करने के लिए। फिन बैलर के लिए बुरा लग रहा है। )

(ब्रॉक लैसनर ने मनी इन द बैंक जीत लिया। ये काफी बेकार था।)

(ब्रॉक WWE में एक बीमारी है ये क्यों नहीं विंस को दिख रहा है। अगर ब्रॉक ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत लिया तो मेरा मन WWE से हट जाएगा। )

(बधाई हो मिस्टर बोरिंग इन द बैंक। ब्रॉक मुझे माफ करो कि तुम्हें इसमें जाला गया है, मैं फैन नहीं हूं लेकिन तुम इससे ज्यादा कुछ हासिल कर सकते थे। )

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now