COVID-19 महामारी के बाद भी WWE अपने शोज़ को बंद नहीं कर रहा है। पिछले कुछ हफ़्तों से शोज़ परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित हो रहे हैं। यहां तक कि साल का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया 36 भी WWE ने बिना दर्शकों के आयोजित किया था। अब उसी प्रकार अगला इवेंट "मनी इन द बैंक" भी परफॉर्मेंस सेंटर में भी देखने को मिलेगा। इसके पहले रॉ और स्मैकडाउन के कुछ और एपिसोड आयोजित होंगे। खैर, रॉ का एपिसोड देखने को मिला था और WWE धीरे-धीरे मनी इन द बैंक की तैयारियों में जुट चुका है। ये भी पढ़ें:- 9 साल बाद WWE में वापसी करने वाले दिग्गज ऐज ने 17 बड़े स्टार्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताईइस बड़े इवेंट में मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच आयोजित होता है। यह मैच काफी महत्वपूर्ण है और इस मैच के रॉ के 3 और स्मैकडाउन के 3 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। WWE ने आज रॉ के एपिसोड में 3 अगले हफ्ते के लिए 3 क्वालीफायर मैच एनाउंस कर दिए हैं। इन क्वालिफायर मुकाबलों के विजेताओं को मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह मिलेगी। दरअसल, रे मिस्टीरियो और बडी मर्फी के बीच मैच होगा। इसके अलावा पूर्व NXT स्टार्स एलिस्टर ब्लैक और ऑस्टिन थ्योरी के बीच भी मुकाबला होगा। अपोलो क्रूज और MVP का मैच भी देखने को मिलेगा।Some straight-up BALLIN' news on the #VIPLounge...NEXT WEEK on #WWERaw, there will be THREE #MITB Qualifying Matches:🔴 @reymysterio vs. @WWE_Murphy 🔴 @WWEAleister vs. @austintheory1 🔴 @WWEApollo vs. @The305MVP pic.twitter.com/KNA0O7RrZ8— WWE (@WWE) April 14, 2020इन मुकाबलों के विजेताओं को रॉ ब्रांड की ओर से लैडर मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। अभी स्मैकडाउन की ओर से डेनियल ब्रायन और सिजेरो का क्वालिफायर मैच होगा। स्मैकडाउन बाद में और कुछ ऐसे मैच तय कर सकता है। अब देखना होगा कि रॉ की ओर से कौन से तीन स्टार्स मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बनते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं