पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने रॉ के एपिसोड में लंबे समय बाद अपना इन-रिंग रिटर्न किया। वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नम्बर वन कंटेंडर के लिए हुए बैटल रॉयल का हिस्सा थे। इस मैच में रैंडी अंत तक टिके रहे थे।खास बात तो यह है कि अक्टूबर 2015 के 4 सालों बाद रैंडी ऑर्टन ने रॉ में वापसी की। इसके अलावा एक और खास बात तो यह है कि जुलाई 2004 के 15 सालों बाद रैंडी ऑर्टन रॉ पर किसी बैटल रॉयल का हिस्सा बने हैं। यह काफी ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े हैं।रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन के रोस्टर का हिस्सा है और वह रॉ के एपिसोड के पहले अंतिम बार सुपर शोडाउन में दिखाई दिए थे। इसके अलावा रिपोर्ट्स सामने आयी थी कि रैंडी को गर्दन में चोट है, लेकिन अब शायद वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।ये भी पढ़ें:- 7 कारण जो बताते हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के सबसे बड़े चैंपियन हैरॉ के एपिसोड में मैच के अलावा उन्होंने स्मैकडाउन में भी एक टैग टीम मैच लड़ा था। इस मैच में उन्होंने WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को पिन किया था और अब WWE दोनों की फ़्यूड की शुरुआत कर सकती है। वह समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच में भिड़ सकते हैं।This is @RandyOrton's 1st match on #RAW since October of 2015In July of '04 (exactly 15 years ago), Orton won a 20-man Battle Royal on @WWE #RAW to become #1 Contender for the World Heavyweight Title. Tonight, he enters another battle royal, trying to be top contender yet again https://t.co/Cv95mMtBTX— WWE Stats & Info (@WWEStats) July 16, 2019रैंडी ऑर्टन की 4 साल बाद रॉ पर वापसी की जानकारी @WWEStats ने अपने ट्विटर एकाउंट के द्वारा दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2015 के बाद रॉ पर रैंडी ऑर्टन ने अपना पहला मैच लड़ा। इसके अलावा 2004 में वह रॉ पर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नम्बर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल का हिस्सा बने थे। इसके साथ ही उन्होंने यह मैच जीता भी था और वह 15 सालों बाद रॉ पर इस प्रकार के मैच का हिस्सा बने।रैंडी ऑर्टन रॉ पर मैच तो नहीं जीत पाए, लेकिन देखकर लग रहा है कि वह WWE चैंपियनशिप की फ़्यूड का हिस्सा बनने वाले हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं