हाल ही में WWE ने कई सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज कर दिया था। इस लिस्ट में मर्फी (Murphy) भी शामिल थे। WWE से जाने के बाद मर्फी ने अपनी फिजिक में काफी काम किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीर पोस्ट की और इसमें वो काफी शानदार लग रहे हैं। मर्फी ने इस तस्वीर को पोस्ट कर कैप्शन भी लिखा। मर्फी का लुक इसमें काफी अलग लग रहा है और उन्होंने अपनी बॉडी के शेप में भी जबरदस्त बदलाव किया। यह भी पढ़ें:380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज ने WWE से निकाले गए सुपरस्टार को लेकर दिया दिल छू देने वाला संदेश View this post on Instagram A post shared by WWE - Murphy (@wwe_murphy)WWE में मर्फी का करियर शानदार रहा थासाल 2013 में मर्फी WWE में आए थे और NXT में इसके बाद उन्होंने परफॉर्म किया। मर्फी ने यहां NXT टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। साल 2018 के बाद मर्फी के करियर में काफी बदलाव आया। वो 205 लाइव में नजर आए और यहां क्रूजरवेट चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की थी। 183 तक वो चैंपियन रहे और WrestleMania 35 में टोनी नीस ने उन्हें हराया था। यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान, शील्ड के पूर्व सदस्य का फूटा गुस्साइस मेगा इवेंट में हार के बाद साल 2019 में मर्फी ने ब्लू ब्रांड में एंट्री की। इसके बाद वो Raw में भी नजर आए। मेन रोस्टर में मर्फी ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती। मिस्टीरियो फैमिली के साथ पॉपुलर स्टोरीलाइन में भी मर्फी शामिल रहे थे। यह भी पढ़ें:4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बुरी तरह हराया2 जून 2021 को WWE ने मर्फी को रिलीज कर दिया था। मर्फी के अलावा एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था। मेन रोस्टर में इन सुपरस्टार्स का बड़ा नाम था और इस वजह से फैंस खुश नजर नहीं आए। WWE से निकाले जाने के बाद मर्फी ने ट्वीट भी किया था। So Today ends my 8 years with WWE! What a crazy ride! Highest of Highs, Lowest of Lows, but weather I had 3 minutes or 20 minutes I put all my effort into my performances! Nothing is harder when all you want to do is wrestle but you can’t! In my opinion I haven’t even hit my peak— Buddy Murphy (@WWE_Murphy) June 2, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।