'मैं WWE छोड़ रहा हूं'- ब्रॉक लैसनर के ऊपर ड्रिंक थूकने वाले दिग्गज ने कड़े तेवर के साथ कंपनी को कहा अलविदा, कभी वापसी ना करने का किया वादा

WWE
WWE दिग्गज ने किया बहुत बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)

MVP Announced Leaving WWE: पूर्व चैंपियन एमवीपी ने ऐलान किया है कि वो हमेशा के लिए WWE छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी कभी WWE में वापसी नहीं करेंगे। ये बहुत बड़ा बयान उन्होंने इस बार दिया है। इसके आगे के प्लान के बारे में भी उन्होंने अपनी बात रखी है।

Ad

पिछले कुछ हफ्तों में बॉबी लैश्ले और एमवीपी अपने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से बहुत चर्चा में रहे। लैश्ले को लेकर खबर सामने आई थी कि उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले महीने खत्म हो रहा है और उसके बाद वो कंपनी को अलविदा कह देंगे। कुछ ऐसी ही बातें एमवीपी को लेकर भी सामने आईं।

अब ये बात सामने आ गई है कि एमवीपी का काम WWE में खत्म गया है। वो पिछले कुछ समय से रिंग में भी नहीं दिखाई दिए। एमवीपी इस बार ब्लडस्पोर्ट में नज़र आए और उन्होंने जोश बार्नेट को फाइट के लिए चुनौती दी। उन्होंने ये भी कहा कि WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। दिग्गज के अनुसार,

मेरा WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और मैं दोबारा कंपनी में नहीं जा रहा हूं। मैं अभी रिटायर होने के लिए भी तैयार नहीं हूं। रिटायरमेंट से पहले कई चीजें मैं हासिल करना चाहता हूं। जोश बार्नेट क्या आप ब्लडस्पोर्ट में मुझसे फाइट करेंगे?
Ad

WWE ने हाल ही में बॉबी लैश्ले, एमवीपी और टमीना को इंटरनल पेज से भी हटा दिया था। एमवीपी ने तो क्लियर कर दिया है कि वो WWE को छोड़ रहे हैं। उधर लैश्ले को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया था बड़ा बयान

Mail Sports को हाल ही में ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया था। वहां पर उनसे बॉबी लैश्ले और एमवीपी के संभावित तौर पर कंपनी छोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था। द गेम ने कहा कि ये प्रक्रिया का हिस्सा है।

Ad

एमवीपी पिछले कुछ समय से ओमोस के साथ काम कर रहे थे। हालांकि, ओमोस के लिए ये साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। वो बहुत कम बार रिंग में नज़र आए हैं। एमवीपी को भी अब पता चल गया है कि WWE में उनके पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।

पिछले साल 27 फरवरी को हुए Raw के एपिसोड में एमवीपी का ब्रॉक लैसनर के साथ एक खास सैगमेंट हुआ था। इस दौरान एमवीपी ने द बीस्ट के मुंह पर ड्रिंक थूक दी थी। गुस्से में आकर लैसनर ने उन्हें शानदार एफ-5 लगा दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications