MVP ने WWE में 2020 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी की थी। वापसी के बाद वो रॉ(Raw) का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं और द हर्ट बिजनेस नाम के फैक्शन को लोकप्रियता दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। MVP ने हाल ही में कहा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए WWE में वापसी की थी।पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके MVP अभी द हर्ट बिजनेस(बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन) के लीडर हैं। Bleacher Report को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई खास विषयों पर चर्चा की और ये भी बताया कि उन्होंने WWE में किस वजह से वापसी की।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट किया है उन्होंने कहा, "WWE की Royal Rumble 2020 के आयोजन के लिए ह्यूस्टन में वापसी हो रही थी, मेरा बेटा पिछले कुछ समय से बहुत प्रो रेसलिंग देखता है और बहुत बड़ा फैन भी है। मुझे पहले भी सरप्राइज़ एंट्री के लिए संपर्क किया जा चुका था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से हमारे बीच सहमति नहीं बन पाई। लेकिन इस बार मैंने उनसे खुद पूछा और कहा, 'मेरा बेटा मुझे एक WWE इवेंट में देखकर बहुत खुश होगा।' कंपनी के अधिकारियों ने भी मेरी बात स्वीकार की।"#ICChampion @ShinsukeN is #11! #MensRumble #RoyalRumble pic.twitter.com/v1Tah3BK6O— WWE (@WWE) January 27, 2020MVP ने आगे ये भी कहा कि वो फैंस का मनोरंजन कर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड में द हर्ट बिजनेस का लीडर बनना भी उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं रहा। ये सब उन्होंने अपने बेटे के लिए किया है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकते हैंWWE में वापसी के बाद से ही Raw का अभिन्न हिस्सा रहे हैंFor the people that have been asking what medal I'm holding in this photo, let me inform you. On Saturday I won a Brazilian jiu-jitsu world championship competing in the IBJJF Masters tournament. The Hurt Business had an eventful weekend! Now you know. 😉#thehurtbusiness pic.twitter.com/iJyJ5QMfb0— MVP (@The305MVP) December 21, 2020पिछले साल ऐसा प्रतीत हो रहा था कि MVP, WWE में केवल 1 इवेंट के लिए वापस आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर दिग्गज सुपरस्टार्स केवल एक ही इवेंट के लिए वापसी करते हैं। लेकिन MVP ने सभी को गलत साबित किया और अभी भी Raw का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं।47 की उम्र में भी इतना अच्छा प्रदर्शन उन्हें WWE की रेड ब्रांड का एक खास मेंबर साबित करता है। उन्होंने द हर्ट बिजनेस के साथ जुड़कर बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन को संघर्ष के दौर से बाहर भी निकाला है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सैथ रॉलिंस को WWE में वापसी के बाद बिल्कुल नहीं करनी चाहिएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।