रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी करीब है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस दिग्गज ने ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं और कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है। साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को पराजित भी किया है। लैसनर WWE में सिर्फ बड़े इवेंट्स में मैच लड़ते हुए नजर आते हैं।लैसनर का Royal Rumble मैचों में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। 2021 का Royal Rumble मैच करीब है और WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही ब्रॉक लैसनर की वापसी के चांस नजर आ रहे हैं। लैसनर Royal Rumble पीपीवी के दौरान कुछ मौकों पर चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही वो कुछ मौकों पर Royal Rumble मैच का हिस्सा भी रहे हैं।Brock Lesnar WINS The 2021 Royal Rumble Match. How Would You React?? pic.twitter.com/dIBMxaCZ6I— TheElitist (@TheElitistonYT2) January 24, 2021ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कीवो 4 बार इस मैच का हिस्सा रहे हैं और इसमें से 1 बार उन्हें जीत मिली हैं। साथ ही बाकी मुकाबलों में उन्हें एलिमिनेट किया गया है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर चुके हैं। इसलिए हम उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे।- गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble 2017 में एलिमिनेट किया थाGoldberg discusses his quick win over Brock Lesnar, wrestling in the 2017 Royal Rumble match, more https://t.co/gjMnB9IQCj pic.twitter.com/agjL1pssVI— WWE News (@1WrestlingScoop) November 24, 2016ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच Survivor Series 2016 में मैच देखने को मिला था। इस दौरान गोल्डबर्ग को जीत मिली थी। खैर, 2017 की शुरुआत में लैसनर Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे। उन्होंने 26 नंबर पर एंट्री की थी। साथ ही वो एंजो अमोरे, डॉल्फ ज़िगलर और डीन एम्ब्रोज़ को एलिमिनेट करने में सफल रहे थे।ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुएइसके बावजूद 28वें स्थान पर गोल्डबर्ग की शॉकिंग एंट्री हुई। उन्होंने यहां आकर लैसनर को काफी आसानी से एलिमिनेट कर दिया। ये देखकर फैंस समेत लैसनर भी शॉक हो गए थे। इसके बाद दोनों के बीच WrestleMania में भी मैच हुआ था, जिसे लैसनर ने जीता था। साथ ही स्टोरीलाइन का अंत हुआ था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।