WWE सुपरस्टार नटालिया(Natalya) ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बात का ऐलान खुद सोशल मीडिया पर WWE सुपरस्टार ने दिया। विमेंस डिवीजन में नटालिया का बहुत बड़ा नाम है। नटालिया ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने WWE में 1500 मैचों का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही उन्होंने इसे बड़ी जीत बताया है।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ट्रिपल एच का बड़ा खुलासा, क्रिकेट में 'भगवान' बन सकते थेWWE दिग्गज नटालिया ने किया नया कारनामा1500th match. And another victory, stretching my record as the most winningest women in @wwe history. And look at all the respect I get for it, @YaOnlyLivvOnce💥 #SmackDown pic.twitter.com/tRhNQcmVEw— NattieByNature (@NatbyNature) January 16, 2021नटालिया ने ये भी कहा कि इससे पहले ये कारनामा कोई नहीं कर पाया है। WWE इतिहास में विमेंस डिवीजन में ये कामयाबी किसी ने हासिल नहीं की है। इसका मतलब ये हुआ कि नटालिया के लिए ये बहुत बड़ी सफलता है। इतिहास में अपना नाम नटालिया ने दर्ज कर लिया है।नटालिया ने जो फोटो पोस्ट की है वो लिव मॉर्गन के साथ रिंग की है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में उनका मैच हुआ था। नटालिया ने इस मैच में जीत हासिल की थी। साल 2007 से WWE का हिस्सा नटालिया हैं। WWE रोस्टर में इस समय सबसे ज्यादा अनुभव वाले रेसलर्स की लिस्ट में नटालिय का नाम सबसे ऊपर आता है। मेंस और विमेंस की बात करें तो दोनों में वो अव्वल हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराअपने WWE करियर में नटालिया बहुत ही शानदार स्टोरीलाइन्स का हिस्सा रही हैं। साल 2018 में नटालिया के पिता का निधन हो गया था। वो भी बहुत बड़े रेसलर रह चुके हैं। अभी भी देखा जाए तो रोस्टर में वो सबसे सीनियर सुपरस्टार हैं। विमेंस डिवीजन को आगे ले जाने में उनका बहुत बड़ा रोल रहा है। इस समय वो नए टैलेंट्स की मदद कर रही है। दिग्गज रोंडा राउजी की वो बहुत अच्छी दोस्त हैं। WWE में आऩे से पहले रोंडा राउजी को नटालिया ने ही ट्रेन किया था।1500 मैच लड़कर नटालिया ने ये साबित कर दिया कि वो सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं। ये बहुत बड़ी बात उनके करियर के लिए है। ऐसा बहुत ही कम सुपरस्टार कर पाते हैं। हर किसी सुपरस्टार का ये सपना होता है। नटालिया का ये सपना पूरा हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर उन्हें बहुत बधाईयां मिल रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं