इस हफ्ते स्मैकडाउन में नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला नाकामुरा के साथ हुआ। मेन इवेंट में इन दोनों के बीच मैच हुआ। नाकामुरा को पॉवरस्लैम देकर स्ट्रोमैन ने ये मैच जीत लिया। इस मैच के खत्म होने के बाद ब्रे वायट ने फायर फ्लाईफनहाउस के जरिए स्ट्रोमैन के ऊपर खलल डाल दिया। वायट ने रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना के साथ हुए मैच के बारे में बताया। इसके बाद वायट ने स्ट्रोमैन के ऊपर निशाना साधा और पुरानी बातें याद दिलाई। और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को वापस लेने की बात कह दी। ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के दुश्मनों ने मिलकर बनाई टैग टीम , जल्द बन सकते है चैंपियनब्रॉन स्ट्रोमैन हालांकि ब्रे वायट के चैलेंज से बिल्कुल भी नहीं डरे और वायट के ऑफर को उन्होंने स्वीकार कर लिया। स्ट्रोमैन ने ये तक कह दिया कि आप बता देना किस जगह और किस तारीख को फाइट करना है। "You have something that I want back... and it's right there on your shoulder."#SmackDown #FireflyFunHouse @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/JgsnBbpkYM— WWE (@WWE) April 11, 2020"𝑺𝒊𝒏𝒄𝒆 𝑰 𝒃𝒓𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 𝒚𝒐𝒖 𝒊𝒏𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝒘𝒐𝒓𝒍𝒅, 𝑰'𝒎 𝒈𝒐𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒐 𝒉𝒂𝒗𝒆 𝒕𝒐 𝒕𝒂𝒌𝒆 𝒚𝒐𝒖 𝒐𝒖𝒕."New #UniversalChampion @BraunStrowman has something that @WWEBrayWyatt wants... #SmackDown pic.twitter.com/ZYQ1hiZwxX— WWE (@WWE) April 11, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साल 2015 में डेब्यू किया था। उस समय वो वायट फैमिली के सदस्य थे। वायट फैमिली को ब्रे वायट ही लीड किया करते थे। ब्रे वायट ने उनकी काफी मदद शुरूआत के दिनों में की है। पिछले साल स्ट्रोमैन और ब्रे वायट का थोड़ा सा सैगमेंट देखने को मिला था, फैंस ने तब सोचा था कि अब इन दोनों के बीच मुकाबला होगा लेकिन वो हो नहीं पाया था। रेसलमेनिया में द फीन्ड ने जॉन सीना को हराया था। और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ब्रॉल शुरू हो गई है। आऩे वाले बड़े पीपीवी में इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। सबसे खास बात ये है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अब वायट के माइंडगेम को कैसे संभाल पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं