इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का एपिसोड काफी अच्छा रहा था। हालांकि कुछ खास नहीं देखने को यहां पर मिला। अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन की तैयारी भी अब हो गई है। इसके लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। WWE रॉ के लिए भी बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में एक बड़ा मैच होगा। न्यू डे अपनी स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को नाकामुरा और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड करेगी। और यहां टाइटल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। ये बड़ा मैच होगा।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हुए.@TrueKofi & @WWEBigE will defend the #SmackDown Tag Team Titles against @WWECesaro & @ShinsukeN NEXT WEEK! pic.twitter.com/uu2jUvGuQc— WWE (@WWE) July 4, 2020इसके अलावा एक और मैच का ऐलान WWE स्मैकडाउन के लिए कर दिया गया है। साशा बैंक्स और बेली का मुकाबला एलेक्सा बिल्स और निकी क्रॉस के साथ होगा। ये एक टैग टीम मैच होगा। WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रे वायट और स्ट्रोमैन का मैच हुुआ था। अगले हफ्ते इस मैच को भी दिखाया जाएगा।NEXT WEEK on #SmackDown!@AlexaBliss_WWE @NikkiCrossWWE @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/gFcjCnprHz— WWE (@WWE) July 4, 2020Next week's #SmackDown will feature a full re-run of Wyatt vs Strowman from Money In The Bank.#WWE really struggling to fill these shows.— Tom Colohue (@Colohue) July 4, 2020WWE रॉ में भी होगा बड़ा मैचWWE रॉ में भी एक बड़ा मैच अगले हफ्ते होगा। चैंपियन VS चैंपियन मैच बेली और असुका के बीच होगा। कायरी सेन कई हफ्तों से WWE टीवी पर नजर नहीं आईं है। कायरी सेन को भी एडवर्टाइज अगले हफ्ते के लिए किया गया है। इस मैच में कायरी सेन की एंट्री भी हो सकती हैं। बेली के साथ साशा बैंक्स भी मौजूद रहेंगी। तो हो सकता है कि कायरी सेन भी यहां पर आकर असुका का साथ दे सकती हैं।Champion vs. Champion. THIS MONDAY on #WWERaw!@WWEAsuka @itsBayleyWWE pic.twitter.com/r1hYcaxQkT— WWE (@WWE) July 4, 2020WWE रॉ और स्मैकडाउन के लिए WWE ने अभी के लिए तैयारी कर दी है। वैसे भी इस समय कई सुपरस्टार्स कंपनी में मौजूद नहीं है। तो शो को बड़ा और अच्छा बनाने की जिम्मेदारी कुछ लोगों के पास है। ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE में इस महीने देखने को मिल सकती है