WWE स्मैकडाउन में ड्राफ्ट देखने को मिला। WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने यहां वापसी की। न्यू डे का यहां रीयूनियन देखने को मिला। बिग ई ने WWE स्मैकडाउन में शेमस के खिलाफ फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच लड़ा। वहीं सिजेरो और नाकामुरा को हराकर जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन नए टैग टीम चैंपियन बन गए है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 9 अक्टूबर, 2020 बैकस्टेज में इन तीनों सुपरस्टार्स की मुलाकात हुई। जेवियर वुड्स और कोफी की वापसी पर बिग ई का अजीब रिएक्शन भी था। It's YA BOYS on #SmackDown!!! 🦄 🥞 🎺#NewDay @WWEBigE @TrueKofi @AustinCreedWins pic.twitter.com/KAZoCCiL2O— WWE (@WWE) October 10, 2020WWE स्मैकडाउन में हुआ बड़ा ऐलानस्टैफनी मैकमैहन ने इस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया था। नाकामुरा और शेमस ने अपनी चैंपियनशिप को न्यू डे के खिलाफ डिफेंड किया। लेकिन ये मैच काफी अच्छा रहा। अक्टूबर 2019 के बाद एक्शन में पहली बार जेवियर वुड्स नजर आए। वहीं एक्सट्रीम रूल्स के बाद कोफी किंग्सटन एक्शन में नजर आए।दोनों ने ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। 7वी बार न्यू डे ने अपनी चैंपियनशिप छोड़ी। लेकिन इसके तुरंत बाद स्टैफनी मैकमैहन ने सभी को चौंका दिया। स्टैफनी मैकमैहन ने ऐलान किया कि कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को मंडे नाइट रॉ में ड्राफ्ट कर दिया है। जबकि बिग ई स्मैकडाउन में ही रहेंगे।😮 😮 😮@TrueKofi & @AustinCreedWins go to #WWERaw but @WWEBigE stays on #SmackDown in the final round of Night 1 of the 2020 #WWEDraft. pic.twitter.com/p3Pt2gc1I0— WWE (@WWE) October 10, 2020इस ऐलान के बाद तीनों सुपरस्टार काफी गुस्से में नजर आए। न्यू डे की टीम टूटने को लेकर इस साल लगातार बातें चल रही थी। लेकिन अब इसे अलग कर दिया गया है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन में अब न्यू डे का फेयरवेल टू स्मैकडाउन मैच होगा। नाकामुरा, सिजेरो और शेमस के खिलाफ तीनों का फेयरवेल मैच होगा। अब देखना होगा कि इन तीनों को WWE कैसे आगे बुक करेगी। कई सालों से न्यू डे एक साथ है और अब ये अलग हो गए है। इस फैसले से हालांकि तीनों सुपरस्टार खुश नहीं थे। इस साल की शुरूआत से ही लगातार इसके बारे में अफवाहें चल रही थी और अंत में अब ये काम WWE ने कर ही दिया। Next week on the season premiere of #SmackDown!🔹 @WWERomanReigns defends the #UniversalTitle against @BraunStrowman 🔹 #TheNewDay battles @WWESheamus, @WWECesaro and @ShinsukeN in their farewell to #SmackDown @WWEBigE @AustinCreedWins @TrueKofi pic.twitter.com/sKB47gmjjI— WWE (@WWE) October 10, 2020अगले हफ्ते मैच के बाद फिर न्यू डे स्मैकडाउन में ही नजर आएंगे। इससे साफ है कि बिग ई को अब सिंगल तौर पर पुश मिलेगा। वहीं कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को रॉ में टैग टीम डिवीजन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। लेकिन सभी को ये जानकर दुख हुआ कि तीनों सुपरस्टार अब अलग हो गए है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?