WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) के बाद स्मैकडाउन(SmackDown) में किसी NXT सुपरस्टार की एंट्री नहीं हुई थी। इस हफ्ते SmackDown में अब एलिस्टर ब्लैक(Aleister Black) की एंट्री को प्रोमो के जरिए टीज कर दिया है। जल्द ही WWE सुपरस्टार ब्लैक ब्लू ब्रांड में फैंस को नजर आएंगे। ब्लैक इस बार कुछ अलग कैरेक्टर में नजर आए और उन्होंने WWE यूनिवर्स को एक अनोखा मैसेज भी दिया। आपकों बता दें कि एलिस्टर की वापसी के बारे में पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट्स में तमाम बातें चल रही थी।Let’s cut the weeds, sing our songs and let me tell you a story riddled in sins. You will know me, you will know him. You will dance with me in the abyss. pic.twitter.com/1nNxmvNjk7— Devil's Blood (@WWEAleister) April 24, 2021 ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिलWWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक प्रोमो के जरिए नजर आएWWE रिंग में अंतिम बार अक्टूबर 2020 में एलिस्टर ब्लैक नजर आए थे और उनका मैच केविन ओवेंस के साथ हुआ था। इस नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच में उनकी हार हुई थी। इसके बाद एलिस्टर ब्लैक की पत्नी जेलिना वेगा को भी WWE से रिलीज कर दिया गया था। काफी बवाल इसके बाद हुआ था और सभी सोच रहे थे कि कुछ समय बाद ब्लैक भी नजर नहीं आएंगे। कई रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आई थी कि इंजरी के कारण वो बाहर चल रहे हैं। अब बात चाहें जो भी हो लेकिन एक बात साफ है कि ब्लू ब्रांड में उनकी वापसी तय है। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया, चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हारWhatever @WWEAleister has planned...it doesn't seem good.#Smackdown pic.twitter.com/osCDof17Hc— WWE (@WWE) April 24, 2021ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिलब्लैक अब ब्लू ब्रांड में आ गए है तो सभी सोच रहे हैं कि उनका पहला टारगेट कौन होगा। प्रोमो के हिसाब से ये तय है कि हील के रूप में ही एलिस्टर ब्लैक अभी एंट्री करेंगे। फैंस को ब्लैक का हील कैरेक्टर वैसे भी काफी पसंद आता है। ब्लू ब्रांड के किस बेबीफेस को वो सबसे पहले टारगेट करेंगे ये मजेदार बात होगी। इतनी जल्दी वो किसी चैंपियनशिप के लिए जाएंगे ये मुमकिन नहीं है लेकिन किसी ना किसी बड़े सुपरस्टार को वो टारगेट जरूर करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।