WWE में इस वक्त रैंडी ऑर्टन का बोल बाला है। रॉयल रंबल 2020 के बाद से उन्होंने ऐज के साथ कहानी को शुरु किया और फैंस को वो काफी पसंद आई। रैंडी ऑर्टन को भले की WWE रेसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन बैकलैश में जीत दर्ज कर उन्होंने अपना हिसाब बराबर किया। हालांकि ऐज भी और रैंडी ऑर्टन से लड़ना चाहते हैं । वहीं इस हफ्ते रैंडी ऑर्ट एक प्रोमो कट कर रहे थे तभी बिग शो आए, बिग शो रैंडी को मैच के लिए चैलेंज क्या वो वहां से चलते बने।WWE में हुई बिग शो और रैंडी ऑर्टन की बहसइस हफ्ते रॉ के दौरान 16 बार के पूर्व चैंपियन और दिग्गज रिक फ्लेयर ने एंट्री की और उन्होंने प्रोमो कट करते हुए रैंडी ऑर्टन को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया। इस दौरान रैंडी ऑर्टन ने भी कुछ बातें रखी। कुछ ही समय में बिग शो रिंग में आए और उन्होंने रैंडी की हरकतों के बारे में बात की। बिग शो ने ऑर्टन को डरपोक बताया और इसपर ऑर्टन ने कहा कि बिग शो एक लैजेंड हैं लेकिन वो लैजेंड किलर है। ऑर्टन ने बिग शो को ऐज और क्रिश्चियन की तरह चोटिल करने की धमकी दी। बिग शो ने उन्हें फाइट करने के लिए कहा लेकिन ऑर्टन रिंग से चले गए। .@RandyOrton shows NO REMORSE and @WWETheBigShow shows NO MERCY on #WWERaw! pic.twitter.com/ZkBi1AvzeT— WWE (@WWE) June 23, 2020इस बहस से कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में रैंडी ऑर्टन और बिग शो का मैच होने वाला है। क्योंकि रैंडी ऑर्टन आजकल दिग्गजों से मुकाबला कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिश्चियन को घायल किया है।GIANT vs. VIPER?#WWERaw @WWETheBigShow @RandyOrton pic.twitter.com/oB1ZzMXe11— WWE (@WWE) June 23, 2020आपकी जानकरी के लिए बता दें रैंडी ऑर्टन का नाम लैजेंड किलर कैसे पड़ा। जब रैंडी ने WWE में डेब्यू किया था तब उन्हें बड़े सुपरस्टार के रुप में देखा जा रहा था। इस दौरान उनका मैच उस वक्त के लैजेंड शॉन माइकल्स के साथ हुआ था और उन्हें हराकर उन्होंने लैंडर किलर का खिताब अपने सिर सजाया था। खैर,अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में बिग शो की इस धमकी का रैंडी ऑर्टन किस तरह जवाब देते हैं।ये भी पढ़ें-WWE Extreme Rules के लिए 2 बड़े मुकाबलों का ऐलान हुआ