WWE के यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले अब एक नए किरदार में दिख रहे हैं और उनकी टीम हर्ट बिजनेस भी WWE में अच्छा कर रही है। साल 2018 के दौरान बॉबी लैश्ले ने WWE में कमबैक किया था और उन्हें करियर का सबसे बड़ा मैच यानी ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ना था। हालांकि अभी तक इस मुकाबले को लेकर कोई प्लान सामने नहीं आया है। लगभग दो साल लैश्ले को WWE में हो गए हैं लेकिन एक बार भी लैश्ले और लैसनर का सामना नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन और कंपनी की जमकर तारीफ की
बॉबी लैश्ले ने काफी बार बताया है कि कितनी बेसब्री से वो लैसनर के साथ लड़ना चाहते हैं और कितनी बार उन्होंने इसको लेकर मांग की है। ट्विटर पर हाल ही में एक फैन ने पूछा बॉबी लैश्ले से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बारे में पूछा जिसके जवाब में लैश्ले ने कहा कि वो इंतजार कर रहे हैं।
लैश्ले ने फैंस को साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी है और वो अपना काम कर चुके हैं और वो सिर्फ इंतजार कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वो एक फ्री एजेंट बन चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE के साथ एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले हैं। कुछ फैंस का मानना है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्हें बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।
WWE में लैश्ले का करियर शानदार चल रहा है
बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में री एंट्री की जिसके बाद उनका फ्यूड रोमन रेंस के खिलाफ रहा। पिछले साल के अंत तक बॉबी लैश्ले को लाना के साथ स्टोरीलाइन में जोड़ा गया जिसमें रुसेव भी शामिल थे। साल 2020 की शुरुआत में उस कहानी का अंत किया गया और रेसलमेनिया के बाद लैश्ले को चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उतारा गया।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो और अलाया के बाप-बेटी के रिश्ते पर सवाल उठाए
उसके बाद लैश्ले और MVP ने टीम बनाई और शेल्टन बैंजामिन जैसे रेसलर को अपने साथ जोड़ा। कुछ वक्त पहले हर्ट बिजनेस में सेड्रिक एलेक्जेंडर को अपनी टीम में शामिल किया। 28 सितंबर को होने वाली क्लैश ऑफ चैंपियंस में बॉबी लैश्ले यूए टाइटल को अपोलो क्रूज के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।