कोरोना वायरस पूरी दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है, ना कोई इसकी दवाई बना पा रहा ना ही कोई इसका सही से इजाल ढूंढ पा रहा है। कई देशों में इसी महामारी से लाखों लोगों की मौत हो गई है। काफी सारे खेलों को इस बीमारी के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि WWE ने अपने शो को नहीं रोका और सुरक्षा के साथ साथ परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजन करता रहा। अब WWE में भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है। WWE के पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज (जॉन मोक्सली) की पत्नी रैने यंग जो WWE में प्रेजेंटर का काम करती हैं उनको कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।WWE की प्रेजेंटर रैंने यंग को हुआ कोविड-19रैने यंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनका शो रद्द हो गया है क्योंकि वो कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि सभी लोग मास्क इस्तेमाल और बार बार हाथों को साफ रखें।Man. What a few days. My show gets cancelled and I get Covid. Wear your masks and wash your hands. Stay safe, everyone ❤️— Renee Young (@ReneeYoungWWE) June 25, 2020आपको बता दें कि डीन एम्ब्रोज जो AEW में जॉन मोक्सली के नाम से काम कर रहे हैं, उन्हें भी शो से बाहर रखा गया है। बताया गया है कि सुरक्षा के चलते ये फैसला AEW ने लिया है। ये सब इसलिए किया गया क्योंकि जॉन मोक्सली उनके साथ जिसको कोविड-19 के लक्षण थे। उनकी वापसी AEW में कब होती है ये साफ नहीं है। Recently @JonMoxley had contact with someone who had contact with someone who has COVID-19. Mox did the right thing & warned us. Doc asked him to stay home & get tested to protect us here at our test site. Cage will be in action tonight on #AEWDynamite ahead of their title fight pic.twitter.com/TWbskkzU2Z— Tony Khan (@TonyKhan) June 24, 2020कोविड-19 के कारण काफी सारे सुपरस्टार्स पहले ही घर बैठ चुके हैं। रोमन रेंस , सैमी जेन और केविन ओवेंस इस वक्त WWE का हिस्सा नहीं है। हालांकि कोविड के कारण WWE भी अपने रेसलर्स को सुरक्षित रख रहा है।ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को टाइटल मैच में मिली करारी हारWWE सावधानी के साथ अपने सभी शो को परफॉर्मेंस सेंटर में कर रहा है जबकि लाइव ऑडियंस की जहह NXT टैलेंट्स को खड़ा कर रहा है, जिससे शो का रोमांच बने रहे। खैर, रैने यंग के कोविड पॉजिटिव आने से WWE में माहौल थोड़ा खराब है क्योंकि वो फॉक्स पर आने वाले बैकस्टेज थो को होस्ट किया करती थी। हम कामना करते हैं कि रैने यंग जल्द ठीक होकर वापसी करें।ये भी पढ़ें-WWE Rumor राउंडअप: रोंडा राउजी की वापसी पर अपडेट, ऐज का बड़ा खुलासा