कोरोना वायरस पूरी दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है, ना कोई इसकी दवाई बना पा रहा ना ही कोई इसका सही से इजाल ढूंढ पा रहा है। कई देशों में इसी महामारी से लाखों लोगों की मौत हो गई है। काफी सारे खेलों को इस बीमारी के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि WWE ने अपने शो को नहीं रोका और सुरक्षा के साथ साथ परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजन करता रहा। अब WWE में भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है। WWE के पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज (जॉन मोक्सली) की पत्नी रैने यंग जो WWE में प्रेजेंटर का काम करती हैं उनको कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
WWE की प्रेजेंटर रैंने यंग को हुआ कोविड-19
रैने यंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनका शो रद्द हो गया है क्योंकि वो कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि सभी लोग मास्क इस्तेमाल और बार बार हाथों को साफ रखें।
आपको बता दें कि डीन एम्ब्रोज जो AEW में जॉन मोक्सली के नाम से काम कर रहे हैं, उन्हें भी शो से बाहर रखा गया है। बताया गया है कि सुरक्षा के चलते ये फैसला AEW ने लिया है। ये सब इसलिए किया गया क्योंकि जॉन मोक्सली उनके साथ जिसको कोविड-19 के लक्षण थे। उनकी वापसी AEW में कब होती है ये साफ नहीं है।
कोविड-19 के कारण काफी सारे सुपरस्टार्स पहले ही घर बैठ चुके हैं। रोमन रेंस , सैमी जेन और केविन ओवेंस इस वक्त WWE का हिस्सा नहीं है। हालांकि कोविड के कारण WWE भी अपने रेसलर्स को सुरक्षित रख रहा है।
ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को टाइटल मैच में मिली करारी हार
WWE सावधानी के साथ अपने सभी शो को परफॉर्मेंस सेंटर में कर रहा है जबकि लाइव ऑडियंस की जहह NXT टैलेंट्स को खड़ा कर रहा है, जिससे शो का रोमांच बने रहे। खैर, रैने यंग के कोविड पॉजिटिव आने से WWE में माहौल थोड़ा खराब है क्योंकि वो फॉक्स पर आने वाले बैकस्टेज थो को होस्ट किया करती थी। हम कामना करते हैं कि रैने यंग जल्द ठीक होकर वापसी करें।
ये भी पढ़ें-WWE Rumor राउंडअप: रोंडा राउजी की वापसी पर अपडेट, ऐज का बड़ा खुलासा