आज हम बात करने वाले हैं रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी के बारे में, ऐसा कौन सा सुपरस्टार है जिससे WWE चेयरमैन उम्मीद छोड़ चुके हैं और ऐज के बारे में भी बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों की वजह से WWE से निकाला गया
रोंडा राउजी की WWE में वापसी
रेसलमेनिया 35 के बाद से ही रोंडा राउजी WWE ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आई हैं। अब Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रोंडा की अगले साल रेसलमेनिया तक वापसी करने की कोई इच्छा नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि वो वापस आएं ही ना, इसके लिए WWE की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
इस सुपरस्टार को नहीं मिलेगा पुश
शायना बैज़लर (Shayna Baszler) अब चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं और उन्हें रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच (Becky Lynch) के हाथों रॉ विमेंस टाइटल मैच में हार मिली थी। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन बैज़लर से उम्मीद छोड़ चुके हैं और आने वाले समय में उन्हें पुश मिलने की संभावनाएं बहुत कम हैं।
WWE बैकलैश को लेकर ऐज का बड़ा खुलासा
WWE बैकलैश 2020 में ऐज और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच के लिए कहा जा रहा था कि इसे अलग-अलग पार्ट्स में रिकॉर्ड किया गया था। अब Busted Open Radio को दिए इंटरव्यू में ऐज ने खुलासा करते हुए कहा है कि उस मैच को एक ही बार में पूरा रिकॉर्ड किया गया था। WWE हॉल ऑफ फेमर ने ये भी बताया कि मैच के 7-8 घंटे तक रिकॉर्ड किए जाने की खबरें भी सच नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए