रोमन रेंस के फैक्शन में जल्द शामिल होगी 33 साल की  महिला रेसलर, WWE दिग्गज ने दिए बड़े संकेत? 

रोमन रेंस(Roman Reigns)
रोमन रेंस(Roman Reigns)

WWE में इस समय रोमन रेंस(Roman Reigns) का बहुत बड़ा नाम हैं। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो का कहना है कि ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस की जो फैमिली स्टोरीलाइन चल रही है उसमें नेओमी(Naomi) भी शामिल हो सकती हैं। ये बहुत बड़ी बात विंस रूसो ने कही है और ऐसा पहले से कहा भी जा रहा था। पिछले साल अगस्त में वापसी के बाद रोमन रेंस ने अपने आप को द ट्राइबल चीफ के रूप में रेफर किया है। पिछले कुछ समय से जे उसो(Jey Uso) भी रोमन रेंस के साथ हैं।

ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी

रोमन रेंस को लेकर बड़ी खबर

जे उसो और रोमन रेंस ने मिलकर ब्लू ब्रांड में जबरदस्त काम किया है और जब भी फैमिली की बात आती है तो रोमन रेंस सबसे ऊपर आ जाते हैं। जे उसो ने भी इस चीज को स्वीकार कर लिया है। जिम्मी उसो इंजरी से जूझ रहे हैं लेकिन जल्द से जल्द उनकी वापसी भी होने वाली है। जिम्मी उसो की पत्नी नेओमी इस समय Raw में लाना के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है

1990 के दौरान में विंस रूसो ने WWE हेड राइटर के रूप में कंपनी में काम किया है। SK Wrestling में हाल ही में विंस रूसो ने WWE के मॉर्डन डे प्रोडक्ट को लेकर बात की। विंस रूसो ने कहा,

स्टोरीलाइन के हिसाब से रोमन रेंस के फैक्शन में नेओमी को भी शामिल होना चाहिए। पूरी समोअन फैमिली एक साथ आए जाए और इसके बाद इनके रिलेशनशिप पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। इस समय जो नाव चल रही है अगर इसमें नेओमी को नहीं डाला जाता है तो फिर इस बात पर विश्वास करना मुश्किल होगा।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद

WWE टेलीविजन में इससे पहले द उसोज के साथ नेओमी काम कर चुकी हैं। WWE स्टोरीलाइन में अभी तक रोमन रेंस के साथ उनका आना संभव नहीं हो पाया है। नाया जैक्स और टमिना भी समोअन फैमिली से है लेकिन नेओमी को मौका नहीं मिल पाया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links