WWE सुपरस्टार कलिस्टो ने SmackDown में की वापसी 

WWE SmackDown में की पूर्व चैंपियन ने की वापसी
WWE SmackDown में की पूर्व चैंपियन ने की वापसी

इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में कलिस्टो ने चोट से ठीक होकर वापसी की और अपनी टीम लूचा हाउस पार्टी के साथ जुड़ गए। कलिस्टो ने फ्रेश लुक दिखाया और उन्होंने नया मास्क भी पहना हुआ था।

Ad

शिंस्के नाकामुरा का सामना SmackDown में सिंगल्स मुकाबले में ग्रेन मेटालिक के खिलाफ हुए। इस मैच के दौरान सिजेरो और लिंस डोराडो रिंगसाइड पर मौजूद थे। हालांकि मैच के दौरान लूचा हाउस पार्टी का म्यूजिक बजा और कलिस्टो ने वापसी की। पूर्व यूएस चैंपियन ने लिंस डोराडो के साथ मिलकर सिजेरो के ऊपर डबल मूव लगाया।

Ad

इसी वजह से शिंस्के नाकामुरा का ध्यान भटक गया और ग्रेन मेटालिक ने इसका फायदा उठाते हुए नाकामुरा को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

WWE सुपरस्टार कलिस्टो ने लंबे समय बाद SmackDown में वापसी की

कलिस्टो को दिसंबर 2019 में एक लाइव इवेंट मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद पूर्व चैंपियन को टीवी से चोट के कारण राइटऑफ कर दिया गया था और अप्रैल 2020 में उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया गया था।

Ad

पूर्व यूएस चैंपियन कलिस्टो ने खुलासा किया कि उनके कंधे में चोट हैं, लेकिन उन्हें ठीक होने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। कलिस्टो की गैरमौजूदगी में WWE SmackDown में ग्रेन मेटालिक और लिंस डोराडो ने लूचा हाउस पार्टी को रिप्रेजेंट किया।

इससे पहले कलिस्टो के WWE के साथ फ्यूचर को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे और उम्मीद थी कि वो 2020 में एक फ्री एजेंट बन जाएंगे। हालांकि Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के अनुसार कलिस्टो ने WWE के साथ एक्सटेंडिड डील साइन की है, जिसके कारण वो कंपनी के साथ 3 से 5 साल तक रहेंगे।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 14 अगस्त, 2020

इस रिपोर्ट में जोड़ा गया था कि कलिस्टो ने WWE के साथ इस वजह से दोबारा डील साइन की, क्योंकि उन्हें लगता है कि कंपनी में रहते हुए उनके लिए हासिल करने के लिए काफी कुछ बाकी है।

कलिस्टो ने अब WWE टीवी पर वापसी कर ली है और SmackDown के टैग टीम डिवीजन में लूचा हाउस पार्टी को काफी पुश दिया जा रहा है और इस समय टैग टीम चैंपियन सिजेरो और नाकामुरा के साथ फिउड में हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि लूचा हाउस पार्टी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम या फिर पेबैक पीपीवी में चैलेंज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने फिर मचाई तबाही

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications