PWInsider ने एक खबर बताई थी कि ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वो एक फ्री एजेंट हैं। ये भी बताया गया था कि ब्रॉक लैसनर की मर्चेंडाइज को WWE Shop से हटा दिया है। इसके बाद से जोरों से चर्चा होने लगी की क्या लैसनर WWE के अलावा उसकी दुश्मन कंपनी का हिस्सा बना जाएंगे। अब इन सभी खबरों का पर्दाफाश हो रहा है।पूर्व WWE और UFC चैंपियन ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इसके अलावा दोनों ने किसी भी तरह से डील को आगे बढ़ाने की दिलचस्पी नहीं दिखाई है।इसी के बाद स्पोर्ट्सकीड़ा ने इन खबरों को लेकर अपने गुप्त सूत्रों से बात की जिसमें ये सामने आया कि ब्रॉक लैसनर इस वक्त फ्री एजेंट है। ज्यादा छानबीन के बाद ये भी सामने आया कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन किसी और रेसलिंग कंपनी के साथ साइन नहीं होने वाला है।For what it’s worth, and this has been reported by many others now but it never hurts to add to it, I’ve been told from a source within WWE that Brock Lesnar is indeed a free agent - but the belief is it’s highly unlikely we’ll ever see him in any other wrestling promotion.— Gary Cassidy (@WrestlingGary) September 1, 2020WWE के पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनर बने 'फ्री एजेंट'जैसा कि PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ब्रॉक लैसनर अब फ्री एजेंट बन गए हैं। उसके रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने कुछ बातें और जोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि लैसनर के पास समय है कि वो WWE के साथ बातचीत कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो 'हील' रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में हो सकती हैंफ्री एंजेट के बाद काफी सारे कयास लगने लग गए हैं कि लैसनर अब AEW जैसे कंपनी में जा सकते हैं लेकिन फ्री एजेंट को सही तरह से बोला जाए तो साफ कि WWE के साथ लैसनर कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है, उम्मीद है कि फ्यूचर में लैसनर की WWE में वापसी हो।For what it’s worth, and this has been reported by many others now but it never hurts to add to it, I’ve been told from a source within WWE that Brock Lesnar is indeed a free agent - but the belief is it’s highly unlikely we’ll ever see him in any other wrestling promotion.— Gary Cassidy (@WrestlingGary) September 1, 2020ऐसा बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर इसलिए किसी और कंपनी में नहीं जाएंगे क्योंकि WWE के साथ उनके पुराने रिश्ते काफी अच्छे हैं। साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि अब जब WWE के कॉन्ट्रैक्ट में ब्रॉक लैसनर नहीं है तो दूसरी कंपनी उन्हें अच्छा खासा पैसा देकर अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर सकती है। ये भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन को WWE Clash of Champions में चैंपियनशिप मैच मिलने की 5 बड़ी वजहWWE में ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में देखा गया था। जिसमें उन्हें ड्रू मैकइंटायर ने हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। उसके बाद से उन्हें रिंग में नहीं देखा गया है। इससे पहले दिग्गज बुकर टी ने कहा था कि रेसलिंग बिजनेस में कभी भी कुछ भी हो सकता है। उनके मुताबिक लैसनर दूसरी जगह जा सकते हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में लैसनर को लेकर क्या खबरें आती है।