WWE हॉल ऑफ फेमर और 16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर ने हाल ही में WrestlingINC के पोडकास्ट में दस्तक दी। इंटरव्यू के दौरान रिक फ्लेयर ने रोमन रेंस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। रिक फ्लेयर ने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की और उनकी वापसी से वो खुश नजर आए।
ब्रे वायट और स्ट्रोमैन के बीच अच्छा चल रहा था लेकिन तभी रोमन रेंस की एंट्री होती है। मेरी पत्नी ने मुझे पूछा कि ये कमबैक है या एक रात के लिए आए हैं। मैंने कहा कि मुझे कोई आइडिया नहीं है। मुझे उम्मीद है कि उस रात सभी ने वो देखा और सभी ने शुक्रवार का इंतजार किया होगा। एक बार फिर से स्टार पावर की वापसी हो गई है।
रिक फ्लेयर ने बताया कि कैसे रोमन रेंस एक स्टार पावर हैं और वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन की कितनी इज्जत करते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर WWE से जाने के बाद कर सकते हैं
रोमन रेंस की खास बात मुझे पसंद है कि वो काफी उत्तम रेसलर हैं। उनकी एक अलग स्टार पावर है। उनको बच्चे से लेकर कॉलेज के लोग भी पसंद करते हैं। मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।शील्ड से अलग होने के बाद उन्होंने अपना रास्त खुद बनाया और अब जो उन्होंने हाल ही में किया है वो तारीफ के काबिल है।
शायद WWE में रोमन रेंस हील ना बने
ये भी पढ़ें:- WWE के बाहर ब्रॉक लैसनर के लिए 5 धमाकेदार विरोधी
जबसे रोमन रेंस की वापसी हुई है तभी से काफी सारे खबरें सामने आई है कि रोमन रेंस एक हील के रुप में काम करने वाले हैं। हालांकि रिक फ्लेयर ने कहा कि ये जरुरी नहीं है लेकिन जैसे जैसे हालात बनते रहेंगे वैसे रोमन रेंस के किरदार में बदलाव आ जाएगा।
ये रोमन रेंस के लिए ठीक है उन्होंने आते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेयर्स से मारा और उन्हें ढेर किया। उन्होंने आते ही अपना शानदार प्रदर्शन दिया और सभी को साबित किया कि वो आज भी अच्छा काम कर सकते हैं। रोमन रेंस को इस तरह से वापस लाना काफी अच्छा है।
बता दें की रोमन ने WWE समरस्लैम में वापसी की थी और पेबैक में अंतिम पलों में आके यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत लिया था। अब रोमन रेंस को WWE फीन्ड के खिलाफ लंबे फ्यूड में उतार सकती है। बताया ये भी गया है कि इस महीने 27 सितंबर (भारत में 28 सितंबर) को होने वाली WWE क्लैश ऑफ चैंपियन में रोमन रेंस बनाम फीन्ड का मैच होने वाला है।