WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पिछले महीने तगड़ी एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। कोविड -19 के कारण रोमन रेंस के WWE से ब्रेक लिया था और उन्होंने इसी कारण रेसलमेनिया से भी नाम वापस ले लिया था। हाल ही में जूम कॉल के जरिए रोमन रेंस ने काफी सारी बातें की। इस दौरान रोमन रेंस ने बताया कि उन्होंने रिंग से दूर क्या किया। साथ ही ये भी बताया कि जब वो टीवी से दूर थे तब WWE ने उनकी कैसे मदद की।ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन मैच के 5 संभावित अंतजब मैं ब्रेक पर था मेरे पास काफी कुछ था लेकिन मैं उसको अपने सिर पर चढ़ने नहीं देना चाहता था। मेरे दिमाग में काफी सारी स्क्रिप्ट आ रही थी कि कैसे आगे काम कर सकते हैं जब मैं ब्रेक पर था। मैंने रेसलिंग से ब्रेक लिया था लेकिन मैं किसी परेशानी में नहीं आना चाहता था। मैं WWE के कॉन्ट्रैक्ट में था और मैंने अपने काम को सबसे ऊपर रखा. मैंने महामारी के दौरान अपने वक्त का काफी अच्छे से उपयोग किया। हालांकि मैं उस दौरान अपनी ड्यूटी पूरी तरह से रिंग में नहीं दे पा रहा था। मैं रिंग में नहीं था लेकिन मुझे WWE ने पूरा पैसा दिया. मैं अपने परिवार का ध्यान रख रहा था। मैं घर पर ही था। मैंने उस वक्त पर अपने परिवार का साथ दिया और अच्छे पिता का फर्ज निभाया।WWE में लंबे समय बाद रोमन रेंस ने वापसी की थीDon't get too comfortable, Jey @WWEUsos. #UniversalChampion @WWERomanReigns will do whatever it takes to protect HIS @WWE. #WWEClash #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/bbPEQtn1Gs— WWE (@WWE) September 19, 2020रोमन रेंस ने लंबे वक्त बाद WWE समरस्लैम में चौंकाने वाली वापसी की थी। समरस्लैम के मेन इनेंट के बाद रोमन रेंस ने एंट्री की और द फीन्ड समेत ब्रॉन स्ट्रोमैन की जमकर धुनाई की। इसके बाद पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस , द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच बुक किया गया। हालांकि जब मुकाबले का अंतिम पल था तब रोमन रेंस ने एंट्री की और जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगाWreck everyone & leave.#SmackDown @WWERomanReigns pic.twitter.com/E3WlzHKRIj— WWE (@WWE) September 12, 2020अब रोमन रेंस पॉल हेमन गाय हो चुके हैं क्योंकि वो उनके साथ आते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये कहानी काफी पहले शुरु होनी थी लेकिन अच्छा वक्त अब आया है। रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को 28 सितंबर को होने वाली क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने भाई जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।