क्या WWE में एजे स्टाइल्स सही में काफी दुखी थे?

Ankit
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

WWE में एजे स्टाइल्स इस वक्त बहुत बड़ा चेहरा और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी हैं। साल 2016 में लंबे वक्त बाद एजे स्टाइल्स ने WWE में एंट्री और सीधा रॉयल रंबल मैच लड़ा। 29 मिनट तक रॉयल रंबल में रहते वाले स्टाइल्स ने आज कंपनी में बड़ा नाम बना लिया है। स्टाइल्स के लिए काफी बार ये खबरें आई कि वो WWE को छोड़ AEW या फिर इम्पैक्ट रेसलिंग में जा सकते हैं। हालांकि स्टाइल्स ने हमेशा बोला कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वो किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

क्या WWE में खुश नहीं है एजे स्टाइल्स?

एजे स्टाइल्स ने ट्वीच पर हिस्सा लिया और गेम खेलते हुए फैंस के साथ कई सारी रेसलिंग को लेकर बातें की। शुरु करने से पहले स्टाइल्स ने उन अफवाहों के बारे में बात की जिसमें कहा जा रहा था कि WWE में स्टाइल्स खुश नहीं है।

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी

ये अफवाहें तब सामने आई जब एक बार स्टाइल्स ने अपने और पूर्व रॉ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की थी।

मैं इंटरकॉन्टिनेंटल बन कर दुखी हूं। मैं निराश हूं। सबको जानना होगा कि पॉल हेमन और मेरे बीच क्या हुआ था। ये सारी दिक्कत हर के साथ होती है। लेकिन अगर झूठ बोलते हैं तो परेशानी होती है। अब जो हो गया सो हो गया मैं किसी पर कोई आरोप नहीं लगना चाहता।

एजे स्टाइल्स ने जब से WWE में कदम रखा है उन्होंने बड़े रेसलर्स के साथ काम किया है। सबसे पहले उनका मैच रेसलमेनिया 32 में क्रिस जैरिको के खिलाफ हुआ था। हालांकि उनको अपने पहले बड़े मैच में हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो SummerSlam 2020 में चैंपियनशिप हार सकते हैं

इस हार के बाद एजे स्टाइल्स ने वापसी की और दो बार WWE चैंपियन के साथ यूएस टाइटल को भी जीता। इस दौरान एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे बड़े रेसलर्स के साथ मैच लड़ा। एजे स्टाइल्स WWE में शिंस्के नाकामुरा, डेनियल ब्रायन, जिंदर महल और समोआ जो जैसे रेसलर्स के साथ भी काम कर चुके । हाल ही में एजे स्टाइल्स की दुश्मनी मैट रिडल के खिलाफ लच रही थी। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि समरस्लैम में किसके खिलाफ स्टाइल्स का मैच होने वाला है।

इस साल रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स ने करियर का सबसे बड़ा अंडरटेकर के खिलाफ लड़ा। दोनों के बीच बोनयार्ड मैच हुआ जिसको अंडरटेकर ने जीता था। हालांकि स्टाइल्स के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई थी।