पूर्व NXT चैंपियन कीथ ली ने समरस्लैम के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू किया और अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की। कीथ ली की लोकप्रियता को देखते हुए WWE ने उन्हें तुरंत ही चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और दिग्गज रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में डाल दिया। कीथ ली ने WWE पेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को ढेर कर बड़ी जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: WWE Raw की वजह से कंपनी को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, ये खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होश
रॉ के दौरान कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर का सिंगल्स मैच चल रहा था लेकिन रिट्रीब्यूशन के आने के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा। उसके बाद कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर ने मिलकर रिट्रीब्यूशन पर मिलकर अटैक किया। अब लग रहा है कि कुछ बड़े प्लांस कीथ ली के लिए तैयार हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइज
रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने बताया है कि उनके मुताबिक WWE के पास कीथ ली को लेकर रॉ के लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है लेकिन वो उनको पुश देना चाहते हैं।
मुझे नहीं लगता कि कीथ ली को हील बनाया जाएगा। वो एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं। अभी तक फिलहाल कीथ ली के लिए कोई बड़ा प्लान सामने नहीं आया है। लेकिन ये तय है कि उनको पुश दिया जाएगा लेकिन किसके खिलाफ ये तय नहीं है।
WWE में कीथ ली
कीथ ली ने पिछले कुछ सालों से NXT में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने खुद की प्रतिभा को साबित किया है। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने रोमन रेंस को हर मौके पर कड़ी टक्कर दी थी। इसके बाद उन्हें रॉयल रंबल में मौका दिया गया लेकिन वो कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने ग्रेट अमेरिकन बैश में एडम कोल को हराया और पहले सुपरस्टार बने जिन्होंने नॉर्थ अमेरिकन और NXT चैंपियनशिप को अपने नाम किया हो।
कीथ ली ने कुछ कारणों से नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को छोड़ दिया था जिसके बाद NXT टेकओवर में उन्हें कारियोन क्रॉस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और NXT टाइटल को भी गंवाना पड़ा। अब कीथ ली रॉ का हिस्सा है लेकिन देखना होगा कि कब वो टाइटल की पिक्चर में आते हैं।