WWE के दिग्गज और फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक ने समरस्लैम के जरिए रिंग में डेब्यू कर लिया है। डॉमिनिक का फ्यूड सैथ रॉलिंस के खिलाफ चला क्योंकि रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो पर अटैक किया था जिसके लिए उनके बेटे ने पिता का बदला लेने की ठानी और रिंग में डेब्यू किया। हालांकि जीत- हार का सिलसिला चल रहा है लेकिन डॉमिनिक का इन रिंग काम पंसद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: SmackDown को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई, ये खबर सुनकर विंस मैकमैहन को मजा जरूर आएगा
जहां उन्होंने केंडो स्टीक से मार खाई जबकि उन्होंने और उनके परिवार ने केंडो स्टीक से बडी मर्फी जैसे रेसलर की धुनाई कर दी। सैथ रॉलिंस के साथ मैच के बाद डॉमिनिक की काफी तारीफ हुई साथ ही WWE विंस मैकमैहन ने डॉमिनिक को समरस्लैम के दौरान गले लगाकर कान में खास संदेश दिया। समरस्लैम के डेब्यू मैच के बाद डॉमिनिक बैकस्टेज गए और विंस मैकमैहन से मिले। विंस ने उन्हें मिले और डॉमिनिक को अच्छी अच्छी बातें बोली।
बहुत कम लोग ऐसा रिएक्शन देते हैं जब कोई रिंग में जाता है. नहीं पता कितना लंबा किसका करियर रहता है लेकिन तुम्हें खुद पर नाज होना चाहिए।
WWE में अगले रे मिस्टीरियो बन सकते हैं डॉमिनिक
WWE में डॉमिनिक का करियर काफी अच्छा चल रहा है। पहले उन्हें रे मिस्टीरियो के साथ देखा जाता था लेकिन अब धीरे धीरे वो अपना करियर काफी अच्छा बना रहे हैं। रे मिस्टीरियो अपने बेटे के करियर के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। डॉमिनिक भी अपने पिता के जैसे 619 मारते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में ओटिस और मैंडी रोज की रोमांटिक स्टोरीलाइन हुई खत्म, दोनों सुपरस्टार्स हुए भावुक
बता दें कि पिछले साल सर्वाइवर सीरीज से पहले ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन शुरु हुई थी। जिसमें लैसनर ने डॉमिनिक और मिस्टीरियो की पिटाई की थी। जिसके बाद से डॉमिनिक के रिंग करियर की खबरें तेज हो गई थी।
ये भी पढ़ें: Smackdown के मेन इवेंट में रोमन रेंस के दमदार प्रदर्शन की फैंस ने की जमकर तारीफ
इस साल रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी को दिखाया गया जिसमें आई बनाम आई मैच देखने को मिला। जिसके बाद डॉमिनिक को WWE रिंग के लिए तैयार किया गया। डॉमिनिक की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें मिस्टीरियो परिवार को डाला गया है।अब देखना होगा कि डॉमिनिक कितना लंबा अपने करियर बनाते हैं और क्या कभी उन्हें रेसलमेनिया का पल मिलता है या नहीं।