ब्रॉन स्ट्रोमैन का टाइटल रन फैंस को पसंद आ रहा है। रेसलमेनिया में रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका मिल और उन्होंने इस मौके पर चौका मार दिया। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैं। रेसलमेनिया में खिताब जीतने के बाद एक बार वो इसे डिफेंड कर चुके हैं लेकिन अगले महीने होने वाली बैकलैश में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप को 2 सुपरस्टार्स के डिफेंड करने वाले हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ स्मैकडाउन में क्या हुआ?इस हफ्ते की स्मैकडाउन में मिज और मॉरिसन का सैगमेंट चल रहा था । जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की, काफी सारी बहस के बाद मिज और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला बुक किया गया। स्ट्रोमैन ने इस मैच को जीता लिया। फिर क्या था गुस्से में आए मिज के साथी जॉन मॉरिसन ने स्ट्रोमैन को एक और चैलेंज दे दिया। इस बार उन्होंने स्ट्रोमैन को बैकलैश के लिए हैंडीकैप मैच को लेकर ललकारा जिसको चैंपियन स्ट्रोमैन ने स्वीकार किया। इसके बाद WWE ने भी ऐलान कर दिया कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए 1 ऑन 2 हैंडीकैप मैच होगा।Another challenge by @TheRealMorrison to @BraunStrowman has been made. This time for #WWEBacklash! pic.twitter.com/ZKrwMysKin— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 23, 2020It's OFFICIAL!@BraunStrowman defends the #UniversalTitle against @mikethemiz & @TheRealMorrison in a Handicap Match at #WWEBacklash! pic.twitter.com/uRyPVwzssC— WWE (@WWE) May 23, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियन का सफरकहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है। ऐसा ही कुछ ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ WWE में हुआ। डेब्यू के बाद से स्ट्रोमैन को एक तगड़ा सुपरस्टार्स देखा जा रहा था। हालांकि स्ट्रोमैन को कुछ पल जीत मिली लेकिन कुछ पल हार। मनी इन द बैंक जीतने के बाद भी स्ट्रोमैन कैश इन ठीक तरह से नहीं कर पाए। WWE ने स्ट्रोमैन ने मुकाबले तो जीते लेकिन बड़ी कामयाबी हासिल नहीं की।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 22 मई 2020हालांकि उनके लिए सबसे बड़ा पल तब सामने आया जब रोमन रेंस ने रेसलमेनिया से गोल्डबर्ग के खिलाफ मुकाबले से नाम वापस लिया। WWE के पास भी स्ट्रोमैन के अलावा कोई और सुपरस्टार नहीं था। स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग के खिलाफ बुक किया गया और नतीजा स्ट्रोमैन चैंपियन बनकर सामने आए। टाइटल जीतने के बाद उन्होंने ब्रे वायट के खिलाफ मनी इन द बैंक में बेल्ट को रिटेन किया। अब बैकलैश में वो दूसरी बारी खिताब को डिफेंड करने जा रहे हैं। देखना होगा कि इस हैंडीकैप मैच में क्या होता है।ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार ओटिस बोले...रोमन रेंस की वापसी के बाद वो उन्हें जोर से गले लगा लेंगे