स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए WWE ने कई सारे बड़े मुकाबलों की घोषणा कर दी थी। स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा क्योंकि कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। (SmackDown) की शुरुआत में यूनिवर्सल चैंपियन नजर आए थे। खैर, आइए (SmackDown) के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं। - SmackDown की शुरुआत में द डर्ट शीट सैगमेंट.@BraunStrowman vs. @mikethemiz... NEXT??????!!!#SmackDown pic.twitter.com/dVAr5B6cnq— WWE (@WWE) May 23, 2020द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने रिंग में अपना शो शुरू किया और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में बात की। इस दौरान ब्रॉन की एंट्री हुई और फिर उनके के बीच बहस हुई। मिज़ ने बताया कि वायट ने अबतक उनसे बदला नहीं लिया है। इस दौरान जॉन मॉरिसन को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने दोस्त की ओर से ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैलेंज किया और उन्होंने इसे स्वीकारा। - द मिज़ vs ब्रॉन स्ट्रोमैन"You want me. You got me."@BraunStrowman vs. @mikethemiz & @TheRealMorrison in a Handicap Match for the #UniversalTitle at #WWEBacklash?????? pic.twitter.com/xqoirU0tvE— WWE (@WWE) May 23, 2020शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन थोड़े हल्के नजर आए। इस दौरान जॉन मॉरिसन की कई बार इंटरफेरेंस भी हुई। चैंपियन ने मैच में वापसी की और मॉरिसन को धराशाही किया और फिर रिंग में आकर द मिज़ को रनिंग पावरस्लैम लगा दिया। इसके बाद उन्हें पिन कर दिया। नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की पिनफॉल से जीत हुईमैच बाद जॉन मॉरिसन ने अपनी सफलताओं के बारे में बताया और ब्रॉन को बैक्लेश में एक हैंडीकैप मैच के लिए चैलेंज किया। - एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (IC चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच)In his return to #SmackDown, @AJStylesOrg ADVANCES in the #ICTitle tournament! pic.twitter.com/AOT2jzPQqB— WWE (@WWE) May 23, 2020एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच पहले भी दुश्मनी देखने को मिली है। स्मैकडाउन में फिर दोनों का सामना हुआ। मैच की शुरुआत ही जबरदस्त तरीके से हुई जहां दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर भारी पड़े। मुकाबला बढ़िया रहा जहां अंत में एजे स्टाइल्स ने नाकामुरा पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन किया।नतीजा: एजे स्टाइल्स को जीत मिलीबैकस्टेज बेली ने साशा को रिंगसाइड पर आने के लिए मना किया क्योंकि उनके अनुसार लोग मानते हैं कि वो अकेले जीत नहीं सकती। - बेली vs शार्लेट फ्लेयरROLE MODEL.#SmackDown @itsBayleyWWE pic.twitter.com/52cjELAt6U— WWE (@WWE) May 23, 2020बेली और शार्लेट के मुकाबले की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई। मैच में कई मौकों पर बेली को सबमिशन में फंसाने के प्रयास करती हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। इस लंबे मैच के अंत में बेली को फायदा मिला जब उन्होंने शार्लेट को अचानक से रोल-अप कर दिया और जीत हासिल की। आपको बता दें कि शार्लेट और बेली की बीच हेड टू डे 8-8 मैच की जीत थी। अब बेली ने जीत दर्ज कर अपने स्कोर बढ़ा लिया हैनतीजा: बेली को NXT चैंपियन पर जीत मिली।- ओटिस और मैंडी रोज़ vs डॉल्फ ज़िगलर और सोन्या डेविल (मिक्स्ड टैग टीम मैच)This is as personal as it gets...@SonyaDevilleWWE & @HEELZiggler battle @WWE_MandyRose & @otiswwe RIGHT NOW on #SmackDown! pic.twitter.com/5jfOGylPXg— WWE (@WWE) May 23, 2020मैच की शुरुआत ओटिस और ज़िगलर ने की। मैंडी रोज़ काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही थी। खैर, ओटिस ने ज़िगलर पर शानदार तरीके से हमला जारी रखा। मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा जहां अंत में सोन्या डेविल ने अपनी टीम को जीत दिलाई।नतीजा: डॉल्फ ज़िगलर और सोन्या डेविल को जीत मिलीमैच के बाद ओटिस घायल मैंडी को चेक कर रहे थे। इस दौरान ज़िगलर ने ओटिस को सुपरकिक लगाई। जैफ हार्डी ने अपने मैच से पहले एक प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि IC टाइटल उनके करियर की पहली चैंपियनशिप थी और वो इसे फिर जीतना चाहते हैं। फॉरगोटन संस ने भी बैकस्टेज प्रोमो कट किया।द मिज़ और जॉन मॉरिसन भी बैकस्टेज नजर आए जहां रैने यंग ने उनका इंटरव्यू लिया। दोनों ने कई सारे कारणों के बारे में बात की, क्यों वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा देंगे। - जैफ हार्डी vs शेमस (IC चैंपियनशिप टूर्नामेंट)"Smile at everybody!"#SmackDown #ICTitle @WWESheamus @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/pNk8iG0kGs— WWE (@WWE) May 23, 2020दोनों के बीच मैच के लिए लंबे समय से बिल्डअप चल रहा था और स्मैकडाउन के मेन इवेंट में उनका सामना हुआ। शुरुआत से ही शेमस का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। उन्होंने लंबे समय तक हार्डी पर हमला जरू रखा। बीच में कई मौकों पर जैफ ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए। अंत में हार्डी ने किसी तरह वापसी की और स्वॉनटॉन बॉम्ब भी लगाया लेकिन ये मूव शेमस को रोक नहीं पाया। अंत में हार्डी ने अपने प्रतिद्वंदी को फोल्डिंग प्रेस में फंसाया। नतीजा: जैफ हार्डी को जीत मिली