WWE का अगला पीवीवी एक्सट्रीम रुल्स होने वाला है। इसके नाम में WWE में कुछ बदलाव किए है और इसको अब 'WWE Extreme Rules: The Horror Show' कर दिया है। ये वैसा ही कुछ है जैसे की बैकलैश पीपीवी के लिए किया था। बैकलैश के आगे ग्रेटेस्ट मैच इवर का नाम दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इन नाम के चलते WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट का एक डरावना मैच बुक कर सकता है।WWE एक्सट्रीम रुल्स का मैच कार्डWWE ने अभी इस पीपीवी के लिए 2 मुकाबलों का ऐलान कर दिया है। ये पीपीवी 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई) को होने वाला है। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को पुराने दोस्त डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियन असुका अपने खिताब को साशा बैंक्स के खिलाफ बचाने की कोशिश करेंगी। हालांकि अभी दोनों की स्टोरीलाइन को टीवी पर सही तरीके से दिखाना जरुरी है।ARTICLE: https://t.co/l9zEldZQG5 pic.twitter.com/0DDsCNDRi1— Gary Cassidy (@WrestlingGary) June 26, 2020रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने यूनिवर्सल टाइटल को ब्रे वायट के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। ये मैच एक जबरदस्त साबित हो सकता है। क्योंकि जैसा की हमने आपको पहले बताया है कि एक्सट्रीम रुल्स की टैग लाइन को जोड़ा गया है तो इस मैच में फैंस को कुछ अजीब चीज़ देखने को मिल सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने टाइटल को गंवा देंगे।Extreme Rules is going to be branded as a horror show.House of Horrors match anyone?#WWE— Tom Colohue (@Colohue) June 26, 2020आने वाले दिनों में काफी सारे मुकाबले WWE बुक कर देगा। न्यू डे अपने टैग टीम टाइटल को शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के खिलाफ लड़ सकते हैं। एजे स्टाइल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले अब अपोलो क्रूज को चैलेंज कर सकते हैं। खैर, कोविड-19 के चलते WWE के बाकी शो की तरह एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी भी परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाला है।