WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) का अंत हो चुका है और विजेता भी मिल गया है। मेंस के कॉन्ट्रैक्ट को ओटिस ने जीता जबकि विमेंस के खिताब को असुका ने अपने नाम किया। हालांकि इसमें बड़े सुपरस्टार नहीं थे लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) एक झलक देखी गई। इस झलक में रोमन रेंस खुद नहीं आए थे बल्कि उनका पोस्टर WWE के हेडक्वॉर्टर में लगा था। WWE मनी इन द बैंक इस बार हेडकॉर्टर में हुआ जिसमें सुपरस्टार्स ने अच्छा रोमांच दिया। कहां देखी गई रोमन रेंस की WWE मनी इन द बैंक में झलक?रोमन रेंस का पोस्टर तब देखा गया जब एजे स्टाइल्स मनी इन द बैंक पीपीवी के दौरान हेडक्वॉर्टर में मैच के दौरान कॉरिडोर में चल रहे थे। इसके अलावा एजे स्टाइल्स को अंडरटेकर का पोस्टर भी दिखाया गया। ROMAN REIGNS SE CUELA EN LA BATALLA DE MONEY IN THE BANK 🔥QUE CLASE DE SEÑAL ES ESTA❓#MITB pic.twitter.com/EcvRtYwaQz— Royal Wrestling 👑 (@RoyalWrestling_) May 11, 2020रोमन रेंस मनी इन द बैंक का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उन्होंने रेसलमेनिया से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। कोरोना वायरस के चलते रोमन रेंस ने ये फैसला लिया ऐसी खबरें थी। बाद में रोमन रेंस ने बताया था कि अपने परिवार को वक्त देने के लिए उन्होंने ऐसा किया। कुछ वक्त पहले मनी इन द बैंक का एक वीडिया सामने आया था जिसमें रोमन रेंस की क्लिप को एडिट कर दिया था।ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank विजेता ओटिस ने अपनी बड़ी बीमारी के बारे में खुलासा कियारिपोर्ट्स के अनुसार मनी इन द बैंक का इवेंट पहले ही रिकॉर्ड हो चुका था जिसके कारण रोमन रेंस का पोस्टर अब दिखाया गया। रोमन रेंस इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे और आगे भी कुछ वक्त तक वो WWE से बाहर रह सकते हैं। रोमन रेंस की वापसी की कोई खबर सामने नहीं आई हैं लेकिन माना जा रहा है कि उनकी वापसी के बाद वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं। खैर,मनी इन द बैंक भले ही एक छोटा शो लेकिन इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank में मिली हार के बाद कंपनी को अलविदा बोल सकते हैं रे मिस्टीरियो