सुनकर आपको थोड़ी हैरान होगी कि WWE में कोई कैसे 38 बार चैंपियन बन सकता है। जी, हां बात सच हैं लेकिन ट्रुथ ने 24/7 चैंपियनशिप को 38वीं बार जीता है। ये अभी तक का इस टाइटल को जीतने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। आर ट्रुथ से पहले इसको आज तक कोई इतनी बार नहीं जीत पाया है। इस हफ्ते की WWE रॉ में आर ट्रुथ ने अकिरा टोजावा को मैच में हराकार 24/7 के खिताब को जीता जबकि 38वीं बार टाइटल पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें:- Raw में दिग्गज को मिले बड़े धोखे और जानलेवा हमला होने के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी अनोखी प्रतिक्रियाएं
इससे पहले ये खिताब अकिरा टोजावा के पास था। टोजावा ने ये खिताब आर ट्रुथ और शैल्टन बैंजामिन को हराकर जीता था। टोजावा अपने किरदार के साथ निंजा वॉरियर्स लेकर आते हैं जिससे उनका रोल WWE में मजबूत दिख रहा है, हालांकि इस हफ्ते की रॉ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
WWE रॉ के दौरान अकिरा टोजावा पर एक निंजा वॉरियर ने अटैक किया। इस दौरान रेफरी भी वहीं था। रेफरी ने तीन काउंट किया और टोजावा अपना टाइटल गंवा चुके थे। थोड़ी देर बाद उस निंजा वॉरियर ने मास्क हटाया तो पता चला कि वो कोई और नहीं बल्कि आर ट्रुथ हैं।
WWE में कब हुई थी 24/7 चैंपियनशिप लॉन्च
20 मई 2019 को दिग्गज मिक फोली द्वारा WWE में इस टाइटल को लाया गया था। इस टाइटल की खास बात ये है कि इसे कोई भी कहीं भी कैसे भी जीत सकता है। इस टाइटल के आने के बाद मिड कार्ड रेसलर्स को काफी बार इसके लिए लड़ते देखा है। इस बेल्ट के आने के बाद सुपरस्टार्स को इसके लिए एयरपोर्ट, टॉयलेट, बैकस्टेज, कार पार्किंग, गोल्फ कोर्स, एरोप्लेन समेत कई अन्य जगह पर डिफेंड करते हुए देखा गया है।
ये भी पढ़ें:- Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिया रिक फ्लेयर को धोखा, किया जानलेवा हमला
सबसे पहले 24/7 टाइटल को टाइटस ओ नील ने अपने नाम किया था लेकिन कुछ देर बाद इस टाइटल को गंवा दिया। इस टाइलट को जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स, रॉबर्ट रुड, इलायस जैसे तमाम सुपरस्टार्स ने जीता है। जिंदर महल और आर ट्रुथ की कहानी इस बेल्ट को लेकर काफी रोमांचक थी जबकि ड्रेक मेवरिक और ट्रुथ की सैगमेंट काफी रोमांचक था।
आर ट्रुथे ने एक और बार इस टाइटल पर कब्जा कर रिकॉर्ड तो बना दिया है लेकिन अब देखना होगा कि वो इस टाइटल को अपने पास कब तक रखते हैं।