स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। WWE ने अपने फैंस को पिछले हफ्ते की तरह प्रभावित किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) की स्टोरीलाइन सभी प्रशंसकों के बीच मुख्य रूप से चर्चा का विषय रही। इसके अलावा केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने अपने मैच से काफी ज्यादा प्रभावित किया और बेली (Bayley) के सैगमेंट का आयोजन देखने को मिला।लिव मॉर्गन ने लंबे समय बाद एक जीत दर्ज की। देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा था। WWE ने SmackDown में ज्यादातर चीज़ों को रोचक बनाया। फैंस के बीच रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। इसके अलावा भी अन्य चीज़ों को लेकर फैंस ने बातें की। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:#smackdown Was good and @WWERomanReigns made it Better like always #smackdown #RomanReigns— Tashawn (@Tashawn00) June 12, 2021(SmackDown का एपिसोड अच्छा था और रोमन रेंस ने हमेशा की तरह इसे बेहतर बनाया।)I LOVE the fact that @reymysterio is in the title picture once again! He DESERVES to be Universal Champion! #SmackDown #WWEHIAC— Corbin Radul (@Corbin_316) June 12, 2021(मुझे अच्छा लगा कि रे मिस्टीरियो एक बार फिर टाइटल पिक्चर में है! वो यूनिवर्सल चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।)The Rey & Dominik feud with Reigns is very watchable on #Smackdown right now. It’s a shame it’s only going to have 2 weeks build leading to the #HIAC PPV. #RushedAsPerUsual— Mr Wrestling 4 (@TheAxAndSmash) June 12, 2021(रे और डॉमिनिक की रेंस के साथ दुश्मनी SmackDown में इस समय देखने लायक है। ये एक शर्म की बात है कि इसे Hell in a Cell पीपीवी के आने तक सिर्फ दो हफ्ते का बिल्डअप मिलेगा।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी7 months yes 7 months later she finally win one match 😭#smackdown pic.twitter.com/8zi8EEzDfk— Soᥲᥕᥲx✨ (@Soawax_) June 12, 2021(7 महीने, हाँ 7 महीने बाद वो आखिर एक मैच जीतने में सफल रहीं।)#Smackdown I believe after HIAC Roman and Rey are still going to continue Their Rivalries .— 🏀⚾️🏁Marky Marc 🏒🏈🤼 (@Pappadia203Marc) June 12, 2021(मैं मानता हूँ कि Hell in a Cell के बाद रोमन और रे अपनी दुश्मनी को जारी रखने वाले हैं)ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell 2021 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएEvery part of the #RomanReigns storyline was literal fire tonight. So freaking good, and that match should be great #SmackDown https://t.co/Ihx0oz8ZOy— KnightofOA (@MattAguilarCB) June 12, 2021(SmackDown में रोमन रेंस की दुश्मनी का हर एक हिस्सा आज शानदार रहा था। काफी बढ़िया था और यह मैच भी जबरदस्त होना चाहिए।)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!