WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक (Dominik) पर बुरी तरह हमला किया था। टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान लग रहा था कि पिता-बेटे की जोड़ी को एक बार फिर जीत मिल जाएगी। जे उसो और जिमी उसो एक ही एपिसोड में दो बार मैच हारकर अपने परिवार का नाम खराब करने वाले थे। रोमन रेंस ने आकर चीज़ों को सही करने की कोशिश की।Rey Mysterio rumored to be Roman Reigns’ next opponent. pic.twitter.com/K82gZ6LZAe— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) June 7, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयारेंस की निगाहें इस समय अपने भाइयों पर टिकी हुई हैं। इसके बावजूद रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिलकर पिछले हफ्ते का बदला जरूर लेना चाहेंगे। इस दौरान खबरें सामने आ रही हैं कि रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell पीपीवी में मैच प्लान किया जा रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell में मैच होना चाहिए।5- WWE में स्टोरीलाइन के अनुसार रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो बेहतर विकल्प रहेगाYou want something done, do it yourself. #WreckEveryoneAndLeave #Smackdown https://t.co/eqeBsKmViE— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 5, 2021देखकर लग रहा है कि WWE ने अभी ट्राइबल चीफ और जिमी उसो को आमने-सामने लाने के प्लान्स नहीं बनाए हैं। इसके अलावा स्टोरीलाइन के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस बनाम रे मिस्टीरियो एक अच्छा विकल्प रहेगा। रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को निशाना बनाया था।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीऐसे में दिग्गज अपना और अपने बेटे का बदला यूनिवर्सल चैंपियन से लेना चाहेंगे। पहले भी रे मिस्टीरियो अपने परिवार के बचाव के लिए खुद सामने आए हैं। इस समय स्टोरीलाइन को देखकर भी लग रहा है कि एक बार फिर रे मिस्टीरियो को आगे आना होगा। इस बार उनके सामने कड़ी चुनौती होगी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!