WWE TLC 2020 का काउंटडाउन शुरु हो गया है और मैच कार्ड भी लगभग पूरा बुक है। TLC पीवीवी इस साल का आखिरी पीपीवी है और ये कब लाइव देख सकते हैं इसके बारे में हम जानकारी लेकर आए हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियन से लेकर चैंपियनशिप का मैच भी यहां होने वाला है।
WWE TLC को कब, कहां देखें LIVE
WWE TLC 2020 सेंट पीटर्सबर्ग फ्लोरिडा के ट्रॉपिकाना फील्ड में होने वाली है। WWE के बाकी पीपीवी की तरह इसमें भी थंडरडोम के जरिए फैंस लाइव मुकाबलों को देख पाएंगे जैसे की पिछले शो में देखा जा रहा है। कोविड के कारण अभी भी क्राउड को बुलाने की अनुमति नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो TLC 2020 से पहले WWE Raw के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकती है
WWE TLC 2020 पीपीवी 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को होने वाली है। WWE TLC 2020 को भारतीय फैंस सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। WWE TLC 2020 का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर हिंदी में लाइव देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी दुश्मनी जो WWE TLC 2020 पीपीवी के बाद शुरू हो सकती हैं
TLC का मतलब होता है टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स और इस पीपीवी में होने वाले मैचों में शामिल शर्त के अनुसार यह हथियार लीगल होते हैं। टीएलसी पीपीवी की शुरूआत साल 2009 में हुई थी और इसके पीछे की वजह फैंस ही थे, जिन्होंने अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए स्ट्रीट फाइट की जगह इसको चुना था। इस पीपीवी में होने वाले ज्यादातर मैचों में चार शर्तें होती हैं, पहली टेबल्स मैच, दूसरा चेयर्स मैच, तीसरा लैडर्स मैच और चौथा ट्रेडिशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच।
WWE TLC 2020 का अबतक का मैचकार्ड
1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स TLC मैच)
2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स TLC मैच)
3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)
5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन
6- द न्यू डे (कोफी किंगस्टन और जेवियर वुड्स) Vs द हर्ट बिजनेस (शैल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर) ( WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)