WWE में अभी तक ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) जैसा कोई नहीं आया है लेकिन कुछ वक्त से पार्कर बॉड्रेऑक्स (Parker Boudreaux) का नाम चर्चा में है जिसको दूसरा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है पार्कर बॉड्रेऑक्स ने WWE डेवलपमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगी सैथ रॉलिंस की वापसी, 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार से होगा मैच?
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर की रिपोर्ट की माने तो यंग अमेरिकन फुटबॉल खिलाड़ी ने WWE के कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। क्योंकि पार्कर को जनवरी में NXT टेपिंग के दौरान बैकस्टेज देखा गया था।
इन्होंने WWE डेवलपमेंट के साथ डील साइन कर ली है और एक फोटो भी शेयर हुई है जो Royal Rumble पार्टी की है जिसमें इवा मैरी भी हैं।
पार्कर की लंबाई 6 फुट 4 इंच की और उनका वजन भी 300 पाउंड के करीब है। उनको बार बार WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के साथ कंपेयर किया जा रहा है क्योंकि लैसनर ने जब WWE में डेब्यू किया था वो पार्कर की तरह ही दिखाई देते थे। पार्कर को फुटबॉल खेलना पसंद है लेकिन उन्होंने बाद में यूनिवर्सिटी को छोड़ दिया और फुल टाइम रेसलर बनने का सोचा। हाल ही में पार्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें WWE की पूर्व सुपरस्टार इवा मैरी उनके साथ खड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा था
WWE समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने पार्कर की तारीफ की है
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के बचपन के दोस्त ने मौजूदा WWE चैंपियन का बनाया भद्दा मजाक, जानकर आपको भी होगी हैरानी
ब्रॉक लैसनर को WWE मे लाने वाले पॉल हेमन ने पार्कर की जमकर तारीफ की थी। इसके अलावा कई सारे AEW स्टार्स भी इस लिस्ट में पीछे नहीं रहे। पार्कर जब चर्चा में आए तब से खबरें तेज थी कि वो किसी कंपनी का हिस्सा बनते हैं। क्योंकि रेसलिंग में इस वक्त WWE के साथ कदम से कदम मिलाकर AEW चल रही है। हालांकि पार्कर ने AEW को झटका देते हुए WWE का हाथ थाम लिया है और अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पहला कदम बड़ा लिया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।