SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद ये पहला SmackDown का एपिसोड था। अब WWE हैल इन ए सैल पीपीवी की तैयारी में लग चुका है। लेकिन इससे पहले अभी SmackDown के बहुत एपिसोड होने वाले हैं। अगले हफ्ते SmackDown के इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही कई मैचों का ऐलान कर दिया है।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 2 अक्टूबर 2020 SmackDown में अगले हफ्ते होगा धमाकाअगले हफ्ते SmackDown में अब साशा बैंक्स स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए बेली को चैंलेज करेंगी। यानि की इन दोनों के बीच अब अगले हफ्ते शानदार मैच होने वाला है। इस मैच का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे। हालांकि सभी ने सोचा था कि ये मैच किसी पीपीवी में होगा लेकिन अब ये स्मैकडाउन के एपिसोड में होगा। इस हफ्ते शो में साशा बैंक्स ने बेली को अगले हफ्ते विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया है। अगले हफ्ते अब इस मैच में मजा आएगा।बिग ई इंजरी से जूझ रहे थे लेकिन अब वापसी हो गई है। फॉल्स काउंस एनीवेयर मैच में अगले हफ्ते बिग ई का मुकाबला शेमस के साथ होगा। शेमस और बिग ई पिछले कुछ महीनों से फ्यूड में चल रहे हैं। शेमस के हमले के बाद ही बिग ई इंजर्ड हुए थे। अब बिग ई के पास बदला लेने के लिए सही मौका है। वैसे भी अब कंपनी बिग ई को सिंगल स्टार के तौर पर पुश दे रही है। ये मैच खास होगा क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स रिंग में अच्छा परफॉर्म करते हैं।द फीन्ड बहुत दिनों से एक्शन में नजर नहीं आए थे। लेकिन अगले हफ्ते केविन ओवेंस के साथ उनका मैच होगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में काफी कुछ केविन ओवेंस शो में हुआ था। जिसके बाद इस मैच का ऐलान किया गया। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस का भी बड़ा रोल देखने को मिलेगा। इस हफ्ते देखा गया कि एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड साथ में आ गए है। इस मैच में एलिस्टर ब्लैक भी नजर आ सकते हैं। केविन ओवेंस की फ्यूड एलिस्टर ब्लैक के साथ भी चल रही है। फैंस इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।मनी इऩ द बैंक विजेता ओटिस भी इस समय चारों तरफ फंसे हुए है। मिज और मॉरिसन ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर ब्रीफकेस वापस लेने की बात कही है। अगले हफ्ते अब वो कोर्ट में हाजिर होंगे। ये एक अलग सैगमेंट पहली बार स्मैकडाउन में देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड जबरदस्त होने वाला है।Next week on #SmackDown!- @SashaBanksWWE challenges @itsBayleyWWE for her #WomensTitle- Falls Count Anywhere for @WWESheamus and @WWEBigE - #TheFiend @WWEBrayWyatt battles @FightOwensFight - @otiswwe represents himself in court... and MORE! pic.twitter.com/RvEZc7ddie— WWE (@WWE) October 3, 2020ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?