WWE सुपरस्टार लान को लगातार नाया जैक्स द्वारा एऩाउंस टेबल पर पटखने का दौर जारी है। इस हफ्ते WWE रॉ में भी यही देखने को मिला। लगातार 7वीं बार नाया जैक्स ने लाना को टेबल पर पटका है। पिछले कुछ हफ्तों से लाना के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा ये किसी को समझ नहीं आ रहा है।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैंWWE सुपरस्टार लाना पर फिर हुआ अटैकWWE Raw में मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक vs शायना बैजलर और नाया जैक्स के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। मैच के दौरान रिंगसाइड पर लाना भी मौजूद थी। मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी और कुछ खास नहीं हुआ। इस मैच में ज्यादा मजा नहीं आया। अंत में लाना ने इंटरफेयर करके डैना ब्रुक की मदद करने की कोशिश की लेकिन यही उनकी हार का कारण बन गया था। ब्रुक मैच में लाना से टकरा गयीं और इसके बाद शायना बैजलर ने उन्हें अपने सबमिशन में फंसा लिया और उन्हें हार माननी पड़ी।बाद में नाया जैक्स ने लाना को सिंगल मैच के लिए चैलेंज किया। इस मैच से पहले ही एनाउंस टेबल को शायना बैजलर ने साफ कर दिया था। इस मैच में नाया जैक्स ने लाना के ऊपर खतरनाक हमला किया। नाया जैक्स ने आसानी से ये मैच जीत लिया। मैच के बाद शायना बैजलर ने लाना को रिंगसाइड पर भेजा। इसके बाद नाया जैक्स ने लाना को एक बार फिर एनाउंस टेबल पर पटक दिया।ये भी पढ़ें: WWE Raw, Twitter Reactions: मेन इवेंट में 120 किलो के सुपरस्टार पर हुए अटैक के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाबइस मैच के बाद लाना के पति मीरो ने भी कमेंट किया। मीरो ने लाना की तारीफ की। मीरो ने कहा कि उनकी पत्नी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है।My wife is a world record holder and the toughest person the world of professional wrestling have seen! Love you @LanaWWE— Miro (@ToBeMiro) November 3, 2020कई फैंस लाना के साथ किए जा रहे इस चीज से खुश नहीं है। लाना को सातवीं बार नाया जैक्स ने टेबल पर पटका है। ऐसा क्यों हो रहा है इसे कोई नहीं जानता है। लाना को शायद पुश देने के लिए ये किया जा रहा है। लाना को एक बेबीफेस के रूप में WWE अब लाना चाहता है।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?