WWE न्यूज: डीन एम्ब्रोज और नाया जैक्स के बीच मैच ना होने की बड़ी वजह आई सामने

dean ambrose and nia jax

नाया जैक्स, WWE की एक ऐसी सुपरस्टार जिन्होंने पिछले एक साल में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। पहले रॉ विमेंस चैंपियनशिप का खिताब, रोंडा राउजी के साथ फ्यूड और फिर कुछ समय के लिए बैकी लिंच के साथ फ्यूड का भी हिस्सा रहीं।

Ad

साथ ही साथ सर्वाइवर सीरीज से पहले नाया जैक्स के पंच ने बैकी लिंच को स्टार से सुपरस्टार बना दिया है। यह मानने वाली बात है कि बैकी लिंच के चैंपियनशिप सफर में नाया जैक्स के पंच का बहुत बड़ा हाथ रहा है।

इसके बाद उन्हें मेन्स रॉयल रम्बल मैच में भी लड़ने का मौका मिला। इस सब के बाद नाया जैक्स ने नया खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनके और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच की ख़बर ने चर्चाएं बटोरीं और क्यों उस मैच को बाद में रद्द कर दिया गया।

Inside The Ropes को दिए एक इंटरव्यू में नाया जैक्स ने इस बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा,"क्रिएटिव टीम के पास मेरे लिए कुछ खास रणनीतियां मौजूद नहीं थीं। मेरा पूरा शेड्यूल गड़बड़ सी स्थिति में जा पहुंचा था। इसीलिए मेरे लिए ही इस मैच की ख़बरें बनाई गयी थीं।"

इसके बाद नाया जैक्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,"जैसे ही इस मैच की ख़बरों ने चर्चाएं बटोरनी शुरू की, डीन एम्ब्रोज़ इस स्टोरीलाइन को ख़त्म करने का आग्रह किया।"

आपको बता दें कि इस सप्ताह के अंत में डीन एम्ब्रोज़ का WWE के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा है। इस सप्ताह रॉ में वो आख़िरी बार WWE रिंग में नजर आए। हालांकि मैच तो नहीं हो सका, मगर बॉबी लैश्ले ने जरूर एम्ब्रोज़ की जमकर धुनाई की थी।

दूसरी ओर यह देखने योग्य बात होफ़ी कि नाया जैक्स, टैमिना के साथ टीम बनाए रखती हैं या फिर सिंगल्स मैचों का रुख करती हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications