Former Stars Can Return Womens Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट के आयोजन में अब कुछ हफ्ते बचे हैं। इसमें होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैचों का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है। बड़ा कारण यह है कि शानदार रिटर्न यहां देखने को मिलते हैं। 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच से काफी उम्मीद है, क्योंकि पिछले साल इस मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। इस साल कुछ पूर्व स्टार्स की सरप्राइज अपीयरेंस हो सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 खूबसूरत पूर्व WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करके जलवा बिखेर सकती हैं।
5- WWE दिग्गज मिशेल मैक्कूल फिर से विमेंस Royal Rumble का हिस्सा बन सकती हैं
मिशेल मैक्कूल ने पिछले कुछ सालों में कई बार विमेंस Royal Rumble मैचों में अपनी अपीयरेंस दी है। हर बार वो रिंग में आकर बवाल मचाती हैं। इतने सालों तक फुल टाइम रेसलिंग से दूर रहने के बावजूद मिशेल ने खुद को अच्छे शेप में रखा हुआ है। मैक्कूल हाल ही में Raw Netflix डेब्यू शो के दौरान अटेंडेंस में मौजूद थीं। मिशेल विमेंस Royal Rumble मैच में भी सरप्राइज एंट्री करते हुए अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं।
4- WWE में टोरी विल्सन का विमेंस Royal Rumble मैच में होगा रिटर्न
टोरी विल्सन को फुल टाइम रेसलिंग छोड़े काफी साल हो गए लेकिन वो फैंस के बीच चर्चा का विषय रहती हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि वो WWE इतिहास की सबसे खूबसूरत विमेंस स्टार्स में से एक हैं और 49 साल की होने के बावजूद भी काफी अच्छे शेप में हैं। समय-समय पर टोरी ने WWE में अपनी खास अपीयरेंस दी है और वो विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा भी बनी हैं। वो कुछ ऐसा ही अब 2025 के विमेंस रंबल मैच में कर सकती हैं और यहां आकर अपनी रेसलिंग स्किल्स का जलवा बिखेर सकती हैं।
3- पूर्व WWE स्टार मिकी जेम्स रेसलिंग में एक्टिव हैं
मिकी जेम्स ने WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम बनाया और चैंपियनशिप भी जीती। जेम्स मौजूदा समय में Ohio Valley Wrestling में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। मिकी कुछ ही दिग्गज विमेंस स्टार्स में से एक हैं, जो पिछले कुछ सालों से बेहद एक्टिव हैं। इसी वजह से WWE मौके को देखते हुए उन्हें विमेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्रेंट के तौर पर ला सकता है। पहले भी मिकी ने Impact Wrestling में रहते हुए रंबल मुकाबले में जगह बनाई है। वो यह काम दोबारा कर सकती हैं।
2- WWE में एजे ली की वापसी दोबारा होगी?
एजे ली ने 2015 में WWE को अलविदा कह दिया था और इसके बाद से वो रेसलिंग से पूरी तरह दूर हैं। एजे को फैंस दोबारा रिंग में देखना चाहते हैं। पहले लगा था कि वो कभी रिंग में वापस नहीं आएंगी लेकिन सीएम पंक के WWE का हिस्सा बनने के चलते अब उनके रिटर्न के चांस भी ज्यादा हो गए हैं। एजे डीवाज़ एरा की सबसे अच्छी रेसलर्स में से एक थीं और WWE उन्हें जरूर वापस लाकर फैंस को खुश करना चाहेगा। उनके रिटर्न के लिए विमेंस Royal Rumble मैच से अच्छा कोई विकल्प नहीं रह सकता।
1- निकी बैला विमेंस WWE Royal Rumble मैच द्वारा वापसी कर सकती हैं
निकी बैला ने अपना आखिरी मैच 2022 में लड़ा था और वो तीन साल से एक्शन से दूर हैं। उनके WWE के साथ रिश्ते खराब हो गए थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी बहन ब्री बैला के साथ कंपनी को छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, Raw के Netflix डेब्यू शो में निकी फैंस के बीच मौजूद थीं और उनकी वीडियो को X पर सबसे ज्यादा व्यूज मिले। WWE की नज़र इस चीज पर गई होगी और वो अपने बिजनेस के फायदे के लिए बैला को वापस ला सकते हैं। वैसे भी निकी ने रिंग में वापसी की इच्छा जता दी है।