जॉन सीना(John Cena) और निकी बैला(Nikki Bella) के रिलेशन के बारे में पूरी दुनिया को पता है। दोनों के अलग हुए कई साल हो गए लेकिन आज भी एक दूसरे को ये याद करते रहते हैं। WWE हॉल ऑफ फेम इंडक्सन स्पीच के दौरान निकी बैला ने जॉन सीन को को स्पेशल मैसेज भेजा है। वैसे जॉन सीना भी कई बार इंटरव्यू में निकी बैला को लेकर बात कर चुके हैं। जॉन सीना के लिए ये बहुत खुशी की बात है कि हॉल ऑफ फेम इंडक्सन के दौरान भी निकी बैला ने उन्हें याद किया। यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा हुआ लीक?निकी बैला ने जॉन सीना को लेकर कही दिल छू देने वाली बातजॉन सीना और निकी बैला ने इंगेजमेंट कर ली थी और दोनों शादी भी करने वाले थे। कुछ टाइम बाद चीजें इनके बीच अच्छी नहीं रही और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। पिछले साल हॉल ऑफ फेम में निकी बैला और ब्री बैला को शामिल किया गया था। पिछले साल इस सेरेमनी का आयोजन कोविड के चलते नहीं हो पाया था तो सभी को इस साल इंडक्ट किया गया। यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 में मैच ना मिलने पर निराश हुआ 35 साल का फेमस सुपरस्टार, WWE पर लगाए आरोपनिकी बैला ने हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में स्पीच दी और जॉन सीना को दिल छू देने वाले संदेश भेजा है। निकी ने सभी को थैंक्यू बोला और जॉन सीना के लिए भी ये बात कही। इस बिजनेस में बहुत कुछ सिखाने, हमेशा मेरी मदद करने और हमेशा मेरी साइड रहने के लिए जॉन को भी थैंक्यू।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज ने बैकी लिंच की WWE में वापसी को लेकर दिया बयान, कहा- फैंस को मिलेगा सरप्राइजThank you Trish! Thank you so much for your incredible words! Meant the world to us Bellas! https://t.co/qQRV3PdlX4— Nikki & Brie (@BellaTwins) April 7, 2021साल 2012 से जॉन सीना और निकी बैला एक दूसरे को डेट कर रहे थे। WrestleMania 33 में दोनों का मैच मिज और मरीस के साथ हुआ था। इसी रिंग में जॉन सीना ने अंगूठी देकर निकी बैला को प्रपोज किया था। हजारों फैंस के सामने जॉन सीना के इस प्रपोजल को निकी बैला ने स्वीकार कर लिया था। 5 मई 2018 को इन दोनों ने शादी की प्लानिंग की थी लेकिन अप्रैल में इसे कैंसल कर दिया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।