WrestleMania 37 में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा हुआ लीक?

रोमन रेंस(Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के खिलाफ डिफेंड करेंगे
रोमन रेंस(Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के खिलाफ डिफेंड करेंगे

रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में रोमन रेंस(Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में ऐज जीत के प्रबल दावेदार और सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं। पिछले साल ऐज ने नौ साल बाद रिंग में वापसी की थी। रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के साथ ऐज की लंबी फ्यूड चली थी और फिर वो इंजर्ड हो गए थे। इस साल रॉयल रंबल(Royal Rumble) में उन्होंने वापसी की और जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 में मैच ना मिलने पर निराश हुआ 35 साल का फेमस सुपरस्टार, WWE पर लगाए आरोप?

क्या WrestleMania 37 में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को हराकर ऐज बनेंगे नए यूनिवर्सल चैंपियन?

ऐज ने रंबल मैच जीतकर WrestleMania का टिकट पहले ही हासिल कर लिया था और इसके बाद रोमन रेंस को उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुुनौती दी थी। कुछ हफ्ते पहले इस राइवलरी में डेनियल ब्रायन भी शामिल हो गए थे, जिस वजह से ये ट्रिपल थ्रेट मैच कर दिया गया। Bet Online की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार इस बार मेगा इवेंट में कई टाइटल्स में बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना के ट्वीट पर रोमन रेंस के 'भाई' ने किया मजेदार कमेंट, जिसे देखकर आपको जरूर मजा आएगा

इस रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात ये कही गई है कि ऐज नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। पिछले साल यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद अभी तक रोमन रेंस सभी मैचों में नंबर वन साबित हुए है। वहीं डेनियल ब्रायन भी अंतिम समय में इस मैच का हिस्सा बने हैं।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

ऐज के लिए ये अच्छा मौका है और वो 12 बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपियन कभी ऐज ने हासिल नहीं की लेकिन इस बार उनके पास जबरदस्त मौका है। अगर ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो फिर वो इतिहास रच देंगे। ऐज पहले इस मैच में बेबीफेस के रूप में थे लेकिन कुछ हफ्ते पहले उन्होंने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया। ये मैच बहुत ही खास होने वाला है और पूरे यूनिवर्स की इसमें नजरें रहेंगी। ऐज अगर चैंपियन बनते हैं तो फिर फैंस के लिए ये बड़ा सरप्राइज होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now