NJPW And CMLL Become Angry After Stephanie Vaquer Joined WWE: WWE ने हाल ही में इंटरनेशनल रेसलर को डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था और यह रेसलर जल्द ही NXT में परफॉर्म करती हुई दिखाई दे सकती हैं। यह स्टार स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) हैं। अब खबर सामने आ रही है कि स्टैफनी के WWE जॉइन करने से दो बड़ी कंपनियों का गुस्सा फूट पड़ा है।
शॉन माइकल्स ने हाल ही में X के जरिए वकेर के NXT रोस्टर का हिस्सा बनने का ऐलान किया था। स्टैफनी वकेर WWE जॉइन करने से पहले CMLL का हिस्सा थीं और उन्हें 13 जुलाई को होने वाले Fantastica Mania 2024 के लिए एडवर्टाइज भी किया गया था। CMLL और NJPW दोनों इस इवेंट का मिलकर आयोजन करने वाली है इसलिए स्टैफनी के इसका हिस्सा बनने से इंकार करने के बाद इन दोनों कंपनियों का गुस्सा फूट पड़ा है। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने इस मामले पर बात करते हुए कहा,
"उन्होंने सोमवार को WWE जॉइन करने के बाद CMLL को कहा कि वो मंगलवार को उनके लिए आखिरी बार परफॉर्म करेंगी और वो शुक्रवार को एरीना मैक्सिको में नहीं आएंगी। वो किसी भी तारीख पर परफॉर्म नहीं करेंगी और उन्हें दुनिया में कई जगह मैच लड़ना था। उन्हें सैन होजे में आकर अपना टाइटल ड्रॉप करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने अपने आखिरी शो में टेसा ब्लैनचार्ड को हराया। CMLL इससे काफी गुस्से में थे और उन्हें इससे पहले इस तरह WWE द्वारा टारगेट नहीं किया गया था।"
उन्होंने आगे कहा,
"NJPW भी इस चीज़ को लेकर काफी गुस्से है क्योंकि सैन होजे में होने वाले इवेंट के लिए ऐलान किए गए पहले कुछ रेसलर्स में स्टैफनी वकेर का भी नाम था और वो इसे महीनों से एडवर्टाइज कर रहे थे। स्टैफनी को महीनों से चैंपियनशिप मैच के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा था और उन्होंने चैंपियन रहते हुए 5 दिन पहले इस शो में परफॉर्म करने से मना कर दिया।"
स्टैफनी वकेर जल्द ही WWE में अपीयरेंस दे सकती हैं
WWE 13 और 14 जुलाई को मेक्सिको टूर के दौरान मेक्सिको सिटी में लाइव इवेंट्स का आयोजन करने वाली है। डेव मैल्टज़र की माने तो स्टैफनी वकेर इस टूर के दौरान WWE में अपीयरेंस दे सकती हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि वो लाइव इवेंट में मैच लड़ती हैं या केवल उनका सैगमेंट देखने को मिलेगा। बता दें, वकेर हाल ही में AEW x NJPW Forbidden Door इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स (मर्सिडीज मोने) के हाथों NJPW स्ट्रॉन्ग विमेंस चैंपियनशिप हार गई थीं।