"मुझे विश्वास नहीं है"- Raw में Jey Uso की एंट्री से खुश नहीं है पूर्व WWE चैंपियन, नाराजगी के कारण का भी किया खुलासा (Exclusive)

WWE
पू्र्व WWE चैंपियन Drew Mcintyre ने Jey Uso को लेकर क्या कहा?

Drew Mcintyre: WWE Raw में हाल ही में जे उसो (Jey Uso) की एंट्री कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने कराई और रेड ब्रांड के पिछले एपिसोड में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने शानदार तरीके से उनका स्वागत भी किया था। हालांकि इस फैसले से पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्हें अभी भी जे पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है।

Ad

WWE Superstar Spectacle के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने Sportskeeda Hindi को खास इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे जे उसो के WWE Raw में ड्राफ्ट किए जाने को लेकर पूछा गया, तो स्कॉटिश वॉरियर ने साफ किया कि कोडी के फैसले से खुश नहीं है और अमेरिकन नाईमेयर को लॉकर रूम से बात करनी चाहिए थी। ड्रू ने कहा,

"मैं जे उसो को WWE Raw में देखकर कैसा फील कर रहा था वो आपने मेरे चेहरे पर देखा ही होगा। कोडी रोड्स ने बिना लॉकर रूम से बात किए ही यह फैसला ले लिया। हम सब उन्हें लीडर समझते थे, लेकिन यह एक डिक्टेटर वाला फैसला था। सब कुछ अगर सही नहीं रहता है तो इसका खामियाजा कोडी को भुगतना होगा। जे तीन साल तक ब्लडलाइन का हिस्सा थे और उन्होंने मेरे अलावा कई स्टार्स की जिंदगी नर्क बना दी थी। मुझे अभी भी याद है कि कैसे उन्होंने मेरे सिर पर चेयर से अटैक किया था। जे को इज्जत और विश्वास कमानी होगी। मौजूदा समय में मैं उनके ऊपर विश्वास नहीं करता।"
Ad

आपको बता दें कि मैकइंटायर की रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन के दौरान द उसोज़ ने रोमन रेंस के साथ मिलकर मैकइंटायर की हालत काफी खराब की थी। ब्लडलाइन की वजह से ही वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए थे। इसी वजह से वो जे उसो के आने से खुश नहीं हैं और देखना होगा कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच किस तरह का तालमेल देखने को मिलता है।

WWE में Matt Riddle के साथ टैग टीम के रूप में परफॉर्म करने को लेकर Drew Mcintyre ने कहा क्या?

भले ही पिछले कुछ सालों से ड्रू मैकइंटायर ने अपनी पहचान बतौर बेहतरीन सिंगल्स स्टार ही बनाई थी और वो कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा भी बने थे। हालांकि पिछले कुछ समय से वो मैट रिडल के साथ टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। इस टीम को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन मैकइंटायर शुरूआत में रिडल के साथ टैग टीम के रूप में काम नहीं करना चाहते थे।

इंटरव्यू के दौरान स्कॉटिश वॉरियर ने कहा कि मैट रिडल ने ही उन्हें साथ में परफॉर्म करने के लिए मनाया। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा,

"यह एक ऐसी चीज़ नहीं थी, जोकि मैं करना चाहता था। टीवी पर आप देख सकते थे कि मैं टैग टीम में परफॉर्म नहीं करता था। मैं काफी लंबे समय से सिंगल्स स्टार के तौर पर ही परफॉर्म करता हुआ आ रहा हूं, लेकिन मैट रिडल यह करना चाहते थे। वो मुझे हंसाते रहते हैं और साथ ही उन्होंने ही मुझे टैग टीम के लिए मनाया भी था। शुरूआत में मेरे लिए यह सिर्फ एक मैच के लिए ही था, लेकिन हम लगातार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते आपने देखा कि कैसे कोफी किंग्सटन ने गलती से रिडल के फेस पर हिट किया। अब मुझे न्यू डे से लड़ना होगा। इस बीच मुझे रिडल के साथ परफॉर्म करना जारी रखना होगा, क्योंकि टैग टीम में मेरे काफी दुश्मन बन गए हैं।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications