फिन बैलर (Finn Balor) पिछले 110 दिनों से NXT चैंपियन हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार ही अपना टाइटल डिफेंड किया है। NXT TakeOver 31 उनका सामना काइल ओ'राइली (Kyle O’Reilly) से हुआ था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स को चोटिल हो गए थे। जिस वजह से ये दोनों ही स्टार्स कुछ समय के लिए रिंग से दूर थे। वहीं अब इन दोनों ही स्टार्स का सामना NXT न्यू इयर ईविल पर होगा। जिसमें फिन एक बार फिर से काइल (Kyle O’Reilly) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
इन दोनों ही स्टार्स के बीच फैंस एक शानदार मैच की उम्मीद कर रहे हैं। इस मैच पर कैरियन क्रॉस और पीट डन भी नजर नजर रखे होंगे। ये दोनों ही स्टार्स पिछले कुछ समय से NXT टाइटल मैच के लिए लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो आइये जानते है कि न्यू इयर ईविल पर NXT चैंपियनशिप मैच का अंत किस तरह हो सकता है।
#5 NXT चैंपियनशिप मैच के बाद कैरियन क्रॉस फिन बैलर पर हमला कर सकते है
पिछले हफ्ते WWE NXT शो के दौरान कैरियन क्रॉस ने फिन बैलर और काइल ओ'राइली को वॉर्निंग दी थी। कैरियन क्रॉस पिछले साल NXT चैंपियनशिप जीत चुके है। वो कीथ ली को हराकर NXT चैंपियन बने थे। मगर चोट की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था।
चोट से वापसी के बाद उन्होंने एक बार से NXT चैंपियन बनने की कोशिश शुरू कर दी है। वो अभी डेमियन प्रीस्ट के साथ फिउड में है।
ये भी पढ़े: 5 बड़े मौके जब WWE Royal Rumble में सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप जीती
ऐसे में अगर वो NXT न्यू इयर ईविल में उन्हें हरा देते हैं तो शो के अंत में वो NXT चैंपियनशिप मैच में भी नजर आ सकते है। जहां पर वो मैच खत्म होने के बाद फिन बैलर पर हमला कर सकते है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।