पूर्व रॉ कमेंटेटर और NXT सुपरस्टार डियो मैडिन अभी भी नहीं भूले हैं, जोकि ब्रॉक लैसनर ने उनके साथ 4 नवंबर को हुए रॉ के एपिसोड में किया था। बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने मैडिन के ऊपर अटैक करते हुए उन्हें खतरनाक F5 दिया था। मैडिन उस समय जैरी लॉलर को डिफेंड कर रहे थे, जिन्हें पॉल हेमन धमका रहे थे।
यह भी पढ़ें: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने बताया किस मैच के बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें गले लगाया
हाल ही में हुए NXT के लाइव इवेंट में डियो मैडिन ने कैल ब्लूम को शिकस्त दी थी और जीतने के बाद अलग ही प्रोमो दिया था। उन्होंने कहा,
"मेरे पास मौका था दो महीने पहले कि मैं क्या करना चाहता हूं। इसके बाद मुझे ब्रॉक लैसनर से वेकअप कॉल मिली। मैं स्पेड को स्पेड की कहूंगा, फिर मुझे टेबल के ऊपर पटक दिया जाए। डियो मैडिन भी किसी से कम नहीं है। मैं घर गया और खुद को शीशे में देखा और अपने तीनों बेटियों को भी देखा। मैंने उन्हें कहा कि डियो मैडिन सिर्फ बात करने के लिए नहीं है, बल्कि एक्शन के लिए। मेरा मकसद बदला लेना ही है।
पिछले साल मैडिन ने रॉ कमेंटेटर के तौर पर डेब्यू किया। वो WWE हॉल ऑफ फेमर जैरी लॉलर और विक जोसेफ के साथ कमेंट्री कर रहे थे। लैसनर द्वारा अटैक किए जाने से पहले वो शानदार काम कर रहे थे। लैसनर द्वारा किए गए अटैक के बाद डियो मैडिन ने रॉ की कमेंट्री टीम को छोड़ दिया और NXT में जाकर अपने इनरिंग करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
इससे पहले मैडिन ने 2020 की शुरुआत में कहा था कि इस साल उनका लक्ष्य ब्रॉक लैसनर का बुरा हाल करने का ही है। हालांकि देखना होगा कि क्या वो बीस्ट लैसनर से अपना बदला लेने में कामयाब हो पाते है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं .