समरस्लैम के एक दिन पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) के डेवलपमेंटल ब्रांड NXT का बड़ा पीपीवी सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। NXT टेकओवर टोरंटो ने फैंस का खूब मनोरंजन किया और शो ने किसी भी हाल में दर्शकों निराश नहीं किया।टोरंटो में हुए इस इवेंट में कुल 5 मैच हुए, जिसमें 4 टाइटल मैच शामिल थे। मेन इवेंट में जॉनी गार्गानो और एडम कोल के बीच हुआ था।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच का रिजल्ट हुआ लीक? आइए नजर डालते हैं NXT टेकओवर टोरंटो के नतीजों पर:-द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs अनडिस्प्यूटेड एरा (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)The #StreetProfits @MontezFordWWE & @AngeloDawkins retained their NXT #TagTeamChampionships after an all-out slugfest with #UndisputedERA's @KORcombat & @theBobbyFish at #NXTTakeOver: Toronto! pic.twitter.com/u8MMmW14WU— WWE NXT (@WWENXT) August 11, 2019यह शो का एकमात्र टैग टीम मैच था। कई सारे फैंस को यह मैच अच्छा नहीं लगा क्योंकि यह थोड़ा छोटा रहा था। अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अपना फिनिशर लगाकर मैच में जीत हासिल कर ली।कैंडिस लेरे vs इयो शिराईVicious. Unapologetic. Definitive.@shirai_io #NXTTakeOver pic.twitter.com/RX1rZcT68L— WWE (@WWE) August 10, 2019यह विमेंस डिवीज़न का पहला मैच था जिसमें इयो शिराई का दबदबा रहा। शिराई ने अंत में लेरे को सबमिशन के जरिए हरा दिया।मैट रिडल और किलियन डैन का ब्रॉल.@SuperKingofBros wanted a fight with @KillianDain at #NXTTakeOver: Toronto, and that's EXACTLY what he got... and THEN SOME! pic.twitter.com/UPdy0BvQ6u— WWE (@WWE) August 10, 2019मैट रिडल ने रिंग में आकर किलियन डैन को बाहर बुलाया और इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो गया। कंपनी ने यहां से दोनों के एक मैच हो टीज़ किया है।वैल्वेटीन ड्रीम vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs पीट डन (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप)Five letters. One champ.@VelveteenWWE #NXTTakeOver pic.twitter.com/qzfhop56OF— WWE NXT (@WWENXT) August 11, 2019इस ट्रिपल थ्रेट मैच ने फैंस के खूब मनोरंजन किया और मैच के अंतिम दौर में ड्रीम ने डन को पिन करके टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।शायना बैजलर बनाम मिया यिम (NXT विमेंस चैंपियनशिप)To be fair... she IS The #SubmissionMagician. @QoSBaszler is still your NXT #WomensChampion! #NXTTakeOver pic.twitter.com/vc6MAoBjOY— WWE (@WWE) August 11, 2019शायना बैजलर बहुत लंबे समय से NXT की विमेंस चैंपियन थीं और आज भी उन्होंने अपना दबदबा कायम रखा। मिया यिम की सबमिशन के जरिए मैच में हार हुई।एडम कोल बनाम जॉनी गार्गानो (NXT चैंपियनशिप)"War" doesn't even begin to describe what he survived.#AndStill your #NXTChampion... @AdamColePro BAY BAY!#NXTTakeOver #NXTChampionship pic.twitter.com/b2NAhayMeF— WWE (@WWE) August 11, 2019एडम कोल और जॉनी गार्गानो ने आज एक 5 स्टार रेटिंग मैच दिया है। 2 आउट ऑफ 3 फॉल मैच में पहला अंक कोल को मिला। इसके बाद गार्गानो ने एक पिन किया लेकिन अंत में स्टील केज मैच में कोल ने जीत के साथ अपनी NXT टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं