WWE सुपरस्टार्स एक बड़ा नाम बनने से पहले काफी ऐसे काम कर रहे होते हैं जो हमें नजर नहीं आते हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने रेसलिंग में एक बड़ा नाम बनाया लेकिन एक बड़ा नाम बनने से पहले वो एक फैन थे और इस स्थिति में उन्होंने काफी ऐसे काम किए जो लोगों को अब नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया है
पसंदीदा रेसलर से मिलना हो या फिर कुछ ऐसा काम करना जिससे रेसलर्स को उनके बारे में पता चले या उनकी पहचान बने, कुछ ऐसी स्थितियाँ हैं जिनके बारे में हमें मालूम होना चाहिए। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो एक बड़ा नाम बनने से पहले पुराने समय के रेसलर्स से मिलने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया
उस मुलाकात ने इन रेसलर्स को अपने काम को करने के लिए प्रेरित किया। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ पलों के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आज के बड़े नामी रेसलर्स ने एक फैन के तौर पर पूर्व रेसलर्स के साथ एक तस्वीर खिंचवाई थी। आइए बिना वक्त गंवाए उन पलों पर एक नजर ड़ालते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैं
#5 WWE SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स
WWE सुपरस्टार और SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने रिंग में आने से पहले ही WWE की बैकस्टेज एक्सेस को प्राप्त किया था। इसकी एक बड़ी वजह ये थी कि वो स्नूप डॉग की रिश्तेदार हैं लेकिन ये अपने काम को बेहद अच्छे तरह से करती थीं और उन्होंने इस सपोर्ट की मदद से अपना नाम नहीं बनाया।
एक अच्छे रेसलर के लिए ये जरूरी है कि वो अपने काम से खुद को साबित करे और साशा बैंक्स ऐसा करने में कामयाब रही हैं। एक रेसलर के लिए जरूरी है कि वो बदलाव लाएं और साशा बैंक्स महिला रेसलिंग में एक बड़ा बदलाव करने में सफल रही हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने के साथ साथ कुछ ऐसा करें जिससे उनके करियर को और बेहतर पुश मिल सके।